Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैफ एकेडमी सिवान को हरा पप्पू एकेडमी टीम पहुंची फाइनल में

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 03:09 AM (IST)

    - एसबीएस कप का फाइनल कल, देवरिया से पप्पू एकेडमी सिवान की होगी खिताबी भिड़ंत संसू, रघुना ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैफ एकेडमी सिवान को हरा पप्पू एकेडमी टीम पहुंची फाइनल में

    सिवान । स्थानीय शहीद स्मृति खेल मैदान में एसबीएस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को पप्पू एकेडमी सिवान की टीम सिवान की ही कैफ एकेडमी टीम को चार विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंच गई। खेल की शुरुआत मुख्य अतिथि वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेकानंद ने टॉस उछाल कर कराई। पप्पू एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कैफ एकेडमी ने पहले बै¨टग करते हुए 18.2 ओवर 104 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पप्पू एकेडमी की टीम 16 ओवर में लक्ष्य पार कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि शर्मा को दिया गया। अंपार¨यग मुन्ना भाई व रंजीत कुमार ने की। स्कोरर मनीष कुमार चौरसिया व विकास गौरव थे। कमेंट्री ब्रजेश पांडेय, आदित्य कुमार सहवाग, राजकरण ¨सह ने की । आयोजन समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 जनवरी को यूपी के देवरिया व पप्पू एकेडमी सिवान के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से

    हसनपुरा (सिवान) : हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सहुली के ग्राउंड में नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 23 जनवरी को शुरू होगा, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है,यह जानकारी आयोजक अश्वत्थामा यादव ने दी है। इसकी तैयारी के लिए मुख्य रूप से ¨ट्वकल अंसारी, अमन कुमार, गुड्डू कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम एवं शंभू कुमार आदि लगे हुए हैं।

    मठिया को हरा तेलकथु की टीम पहुंची फाइनल में

    हसनपुरा (सिवान) : फलपुरा पंचायत स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे फलपुरा क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल शुक्रवार को मठिया व तेलकथु के बीच खेला गया। इसमें मठिया को हराकर तेलकथु की टीम फाइनल में पहुंच गई।

    तेलकथु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मठिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 96 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब मे तेलकथु की टीम ने नौ ओवर में लक्ष्य पार कर लिया । आरिफ को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मैच के आयोजक ¨प्रस प्रताप ¨सह, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार, विक्की, सदाम, एहसान आदि थे।