बाल-बाल बची बड़हरिया प्रमुख की कुर्सी, सदन में नहीं पहुंचे बीडीसी सदस्य
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रीता देवी की कुर्सी बालबाल बच गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 11 बजे का समय दिया था लेकिन दोपहर दो बजे तक कोई पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचा। पंचायत समिति सदस्य के नहीं पहुंचने से बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अधिकारियों ने निरस्त कर दिया गया।
सिवान । प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रीता देवी की कुर्सी बालबाल बच गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 11 बजे का समय दिया था, लेकिन दोपहर दो बजे तक कोई पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचा। पंचायत समिति सदस्य के नहीं पहुंचने से बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अधिकारियों ने निरस्त कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर रीता देवी फिर से काबिज हो गईं। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने बताया कि उन्हें सभी पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन हासिल है। विकास के नाम पर उन्हें सदस्यों का भरपूर समर्थन प्राप्त है। सदस्यों की बरगालाकर हस्ताक्षर कराया गया था, जो गलत था। अभी भी उन्हें सभी पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन हासिल है। प्रमुख की कुर्सी के बचने से प्रमुख के समर्थकों में एक बार फिर खुशी की लहर देखी गई। उनके समर्थक आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा, पूर्व प्रखंड उपप्रमुख अभिषेक सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रकाश गौतम, सुरेश पांडेय, सुदीश सिंह, गुड्डू सिंह, बच्चा सिंह, अमरेंद्र प्रसाद, अभिषेक सिंह सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला जश्न मनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।