मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को ले बीएलओ की बैठक
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग अभी से ही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हो । ...और पढ़ें

सिवान । 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग अभी से ही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। सोमवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवनीश कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर चर्चा की। बैठक ई किसान भवन में आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने कहा कि मतदाताओं की संख्या में वृद्धि अथवा किसी घटना क्रमों के कारण मतदान केंद्रों में बदलाव की जरूरत होती है। जिसके लिए मतदान केंद्रों को समय-समय पर युक्तिकरण की आवश्यकता पड़ती है। बैठक में बीएलओ को मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
नदी, नाला, दो किलो मीटर से अधिक की दूरी, निजी मकान, मतदान केंद्र, रैंप, पेय जल, शौचालय, सड़क, बिजली, टेलीफोन आदि की अनिवार्यता पर चर्चा की गई। बैठक में प्रपत्र 6 में नाम जोड़ने, प्रपत्र 7 में हटाने एवं प्रपत्र 8 में शुद्धिकरण को ले निर्देश दिए गए। बैठक में बीएलओ शशि रंजन, ओमप्रकाश ¨सह, रोहित ¨सह आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।