Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train News: इस जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, 12 ट्रेनों के रूट बदले; देखें नाम

    Train News छपरा जंक्शन पर यार्ड की रीमाडलिंग कार्य को लेकर सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य बुधवार से 8 जनवरी 2024 तक होना है। पंचदेवरी से सोनपुर के बीच चलने वाली 05241/05242 पैसेंजर ट्रेन को आठ जनवरी तक निरस्त कर दिया गया।

    By Tarun KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Train News: सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, 12 ट्रेनों के रूट बदले

    जागरण संवाददाता, सिवान। छपरा जंक्शन पर यार्ड की रीमाडलिंग कार्य को लेकर सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि यार्ड रीमाडलिंग का कार्य बुधवार से 8 जनवरी 2024 तक होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे द्वारा मिली जानकारी अनुसार पंचदेवरी से सोनपुर के बीच चलने वाली 05241/05242 पैसेंजर ट्रेन, छपरा कचहरी से थावे के बीच चलने वाली 05121/05124 पैसेंजर ट्रेन व मढ़ौरा से थावे के बीच चलने वाली 05440/05441 पैसेंजर ट्रेन को आठ जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है।

    ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्‍त

    वहीं, गोरखपुर से हटिया के बीच चलने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 8 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी, जबकि हटिया से गोरखपुर के बीच चलने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।

    लखनऊ से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 12529/12530 सुपरफास्ट ट्रेन 23, 29 एवं 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी। सहरसा से आनंद बिहार के बीच चलने वाली 15279 अप पुरबिया एक्सप्रेस 2, 24, 28, 31 दिसंबर तथा 4 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी। आनंद बिहार से सहरसा के बीच चलने वाली 15280 डाउन पुरबिया एक्सप्रेस 22, 25, 29 दिसंबर तथा एक व पांच जनवरी तक निरस्त रहेगी।

    इन ट्रेनों के बदले रूट

    वहीं अमृतसर से कटिहार को जाने वाली 15708/15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 28 व 31 दिसंबर तथा एक एवं 7 जनवरी को परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज, पनियहवा होते हुए मुजफ्फरपुर होकर जाएगी।

    वहीं, अमृतसर से सहरसा के बीच चलने वाली 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस 23, 27 दिसंबर तथा 3 जनवरी को मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज,पनियहवा वाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

    सहरसा एवं अमृतसर के बीच चलने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 23 एवं 31 दिसंबर को, भागलपुर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 23, 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी को, बरौनी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली 12491 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस 21 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, पनिहवा वाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

    गुवाहाटी से जम्मू तवी को जाने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज,पनिहवा वाया गोरखपुर के रास्ते चलेगी। थावे से टाटा के बीच चलने वाली 18182 एक्सप्रेस ट्रेन 19 एवं 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी एवं 8 जनवरी 2024 को अपने परिवर्तित मार्ग खैरा,मढ़ौरा वाया छपरा ग्रामीण के रास्ते चलेगी।

    यह भी पढ़ें -

    INDI Alliance Meeting: 'बस 20 दिन और...', मनोज झा ने बताया I.N.D.I.A की मीटिंग में क्‍या हुआ; देखें वीडियो

    Opposition MP Suspension : विपक्षी सांसदों के निलंबन से बिहार के नेता नाखुश, ललन सिंह ने दाग दिए तीखे सवाल