Bihar News: अनुपस्थिति पर शिक्षा विभाग सख्त, हजारों बच्चों का कटा नाम; अब मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड होगा गायब छात्रों का रिकॉर्ड
स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में मानक के अनुसार कक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है। अब इन बच्चों का रिकॉर्ड मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रधानाध्यापकों की सहायत से नामांकन रद्द किए गए बच्चों का रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा। जारी निर्देश में कहा गया कि सत्र 2023-24 के तहत पात्र लाभुकों का नाम मेधा साफ्ट पोर्टल पर अंकित करना है।
जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार भर में छात्रों की अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग सख्त है। सिवान जिले के विद्यालय में नामांकन के बावजूद लंबे समय तक कक्षाओं से गायब रहने वाले करीब 55 हजार बच्चों का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं, अब इन बच्चों का रिकॉर्ड मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत नामांकन रद्द किए गए ऐसे छात्र-छात्राओं को चिह्नित करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ लेखा योजना को दिया है।
ऐसे होगी बच्चों की पहचान
जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में मानक के अनुसार कक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है। ऐसे बच्चों की पहचान के लिए एनआइसी की ओर से तैयार किए गए मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऐसे में प्रधानाध्यापकों की सहायत से नामांकन रद्द किए गए बच्चों का रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि सत्र 2023-24 के तहत पात्र लाभुकों का नाम मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अंकित करना है।
आपसी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन
हुसैनगंज (सिवान) थाना क्षेत्र के हरिहांस स्थित कुड़ाहा पोखरा स्थित नट टोली मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सिर्फ एक पक्ष की ओर से आवेदन मिला है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। समाचार प्रेषण घायलों के नाम की जानकारी नहीं हो सकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।