Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले हिस्ट्रीशीटरों को किया जाएगा जिलाबदर, ये है तैयारी
लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले हिस्ट्रीशीटरों को जिलाबदर किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा 74 लोगों की सूची तैयार की गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी की सुनवाई रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं अंतिम मुहर लग जाने के बाद थाना व जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी। पिछले लोकसभा चुनाव से अबतक सामने आए बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, सिवान। 18वीं लोकसभा चुनाव को ले अधिसूचना जारी हाेने व आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से प्रशासनिक तैयारियों में तेजी आ गई है। चुनाव को प्रभावित करने वाले हिस्ट्रीशिटरों को जिला बदर करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
इसको लेकर पूर्व के पंचायत चुनाव, पैक्स चुनाव, नगर निकाय चुनावों के अलावा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में नियम के विरुद्ध कार्य करने वालों की सूची भी तैयार कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा 74 लोगों की सूची तैयार की गई है।
इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी की सुनवाई रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं अंतिम मुहर लग जाने के बाद थाना व जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी।
चुनावी फायदे के लिए बदमाशों को संरक्षण देने वालों पर भी होगी कार्रवाई
पिछले लोकसभा चुनाव से अबतक सामने आए बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है। गांव से लेकर शहर तक ऐसे बदमाशों को रडार पर रखा जाएगा। जिलाबदर और हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस गांवों में जाकर चुनाव प्रभावित करने वाले संदिग्धों की भी सूची तैयार कर रही है।
जिला प्रशासन के अनुसार चुनावी फायदे के लिए बदमाशों को संरक्षण देने वाले चाहे कोई भी हो, उसके विरुद्ध भी निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Chirag Paswan: चिराग पासवान की सीट फाइनल... अब यहां से लड़ेंगे चुनाव; क्या करेंगे पशुपति पारस?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।