Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड का गुमशुदा बालक आश्रय के लिए बालगृह भेजा गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 03:04 AM (IST)

    सिवान। रविवार की दोपहर नगर के अस्पताल मोड़ के समीप स्थानीय नागरिकों से सूचना पाकर नगर थ

    झारखंड का गुमशुदा बालक आश्रय के लिए बालगृह भेजा गया

    सिवान। रविवार की दोपहर नगर के अस्पताल मोड़ के समीप स्थानीय नागरिकों से सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस ने भटकते हुए एक बालक को प्राप्त कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष सोमवार को प्रस्तुत किया, जिसे सीडब्ल्यूसी ने विधिसम्मत प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात देर रात आश्रय ेके लिए बाल गृह छपरा भेज दिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की दोपहर अस्पताल मोड़ के समीप काफी देर से भटकते हुए एक बालक पर स्थानीय दुकानदारों की नजर पड़ी तो किसी ने कॉल कर इसकी सूचना नगर थाना को दी। नगर थाना ने बालक को प्राप्त कर उससे पूछताछ की। तत्पश्चात उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर परिजनों से मिलाने के लिए नगर में कई स्थानों पर पुलिस उसे लेकर गई। मगर बालक के परिजन नहीं मिल सके। अंतत: सोमवार की शाम नगर थाना ने बालक को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। समिति के मनोज मिश्र ने बताया कि बालक ने जानकारी दी है कि उसका नाम छोटू कुमार, उम्र 10 वर्ष, पिता का नाम बोरन महतो, माता का नाम सुमित्रा देवी, पता -ग्राम तीन पहाड़, थाना-राजमहल, जिला साहेबगंज झारखंड है। उसने समिति को यह भी बताया कि तीन-चार दिन पहले वह अपनी नानी सुनैना देवी के साथ सिवान आया था। रविवार को नगर में नानी के साथ घूमते हुए बिछुड़ गया। मिश्र ने आगे कहा कि बालक द्वारा बताए गए मोबाइल नं. 9939845203 पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर संपर्क नहीं हो सका। लिहाजा उसे आश्रय के लिए बाल गृह छपरा भेज दिया गया। समिति अपने स्तर से बालक के परिजनों, सीडब्ल्यूसी साहेबगंज एवं राजमहल थाना से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।