Siwan News: सड़क दुर्घटना में ASI की मौत, चालक सहित तीन होम गार्ड जवान बुरी तरह जख्मी
Road Accident सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना में सुभाष प्रसाद का पैर टूट गया है। जबकि जीप चालक शंभू दयाल प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि एएसआई भुवनेश्वर सिंह शराब से जुड़े एक मामले में दलबल के साथ छापेमारी करने मैरवा जा रहे थे।

संवाद सूत्र, हुसैनगंज (सिवान): मैरवा थाना क्षेत्र के सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर तितरा मोड़ के पास मध्य रात्रि हुसैनगंज थाने की छापेमारी दल की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस गाड़ी में सवार यूपी के चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी सह हुसैनगंज थाने में पदस्थापित एएसआई भुवनेश्वर सिंह की मृत्यु हो गई।
साथ ही दारौंदा थाना के उस्ती निवासी होमगार्ड जवान सह जीप चालक शंभू दयाल प्रसाद,जीप पर पीछे बैठे होमगार्ड जवान महाराजगंज थाना के पोखरा गांव निवासी रामानन्द साह, आंदर थाना के सुल्तानपुर निवासी रामपुकार सिंह, धनौती ओपी थाना के सरसर निवासी सुभाष प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गए है।
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना में सुभाष प्रसाद का पैर टूट गया है। जबकि जीप चालक शंभू दयाल प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि एएसआई भुवनेश्वर सिंह शराब से जुड़े एक मामले में दलबल के साथ छापेमारी करने मैरवा जा रहे थे। इसी बीच ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे जीप अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और यह हादसा हो गया ।
ये दूसरी घटना, शराब से जुड़े मामले में जा चुकी है एक और की जान
बता दें कि शराब से जुड़े मामले में हुसैनगंज थाने में अब तक दो एएसआई की मौत हो चुकी है।
25 मई 2022 की रात भी एक एएसआई सुरेन्द्र कुमार गहलोत शराब की छापेमारी करने सिधवल पंचायत के परशुराम पुर मोड़ पर दलबल के साथ रात्रि में गए हुए थे। जहां शराब धंधेबाजों ने अपनी इनोवा गाड़ी से घसीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही चौकीदार बाबुधन मांझी के पैर में चोट लगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।