बीमारी की पहचान होते ही बैंक अकाउंट में आ जाएंगे 1500 रुपये, केंद्र सरकार की है योजना
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की नई गाइडलाइन को जनना जरूरी है। इसके अनुसार टीबी मरीज के नोटिफाइड होते ही उनके बैंक खाते में 1500 रुपये एडवांस राशि भेजी जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला टीबी सेंटर तक बलगम पहुंचाने पर 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
जागरण संंवाददाता, सिवान। अब टीबी रोग होने की पहचान के साथ ही मरीज के खाते में सीधा पोषण राशि भेज दी जाएगी। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की नई गाइडलाइन के अनुसार टीबी मरीज के नोटिफाइड होते ही उनके बैंक खाते में 1500 रुपये एडवांस राशि भेजी जाएगी।
84 दिनों के बाद दूसरी किस्त
इस राशि का इस्तेमाल टीबी मरीज अपने पोषण से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे। जिला यक्ष्मा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार टीबी का उपचार प्रारंभ होने के 84 दिनों के बाद दूसरी किस्त के रूप में 1500 रुपये भेजी जाएगी। यदि मरीज का उपचार छह माह से अधिक चलता है, तो 500 रुपये प्रति माह के दर से राशि मरीज के खाते में भेजी जाएगी।
स्पुटम करियर का भी काम कर सकेंगे टीबी चैंपियन
नई गाइडलाइन के मुताबिक अब टीबी चैंपियन स्पुटम करियर का भी काम कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सरकार की तरह से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। टीबी चैंपियन स्पुटम करियर के रूप में मरीज का बलगम जरूरी जांच के लिए नजदीकी प्राथमिक अथवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने का काम करेंगे।
टीबी सेंटर तक बलगम पहुंचाने पर 400 रुपये
इसके लिए उन्हें 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ईसी तरह प्राथमिक अथवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला टीबी सेंटर तक बलगम पहुंचाने पर 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए टीबी चैंपियंस को स्पुटम कैरियर के रूप में काम करने के आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहित कर रही है।
नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपये
राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निजी चिकित्सक, अस्पताल एवं क्लिनिक द्वारा यक्ष्मा रोगियों का नोटिफिकेशन एवं उपचार कर सक्सेसफुल आउटकम रिपोर्ट देने पर उन्हें नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपये एवं उपचार के अंत में आउटकम रिपोर्ट देने पर 500 रुपये प्रति मरीज की दर से भुगतान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।