Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, परिजनों ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    सिवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में पुलिस और एक फरार आरोपी धर्मेंद्र यादव के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र एक घर में छिपा है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोली चली जिसमें धर्मेंद्र घायल हो गया। धर्मेंद्र 2021 में एक हत्या के मामले में आरोपी है और तब से फरार था।

    Hero Image
    चार वर्ष से फरार हत्यारोपित को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग,

    संवाद सूत्र, भगवानपुर हाट (सिवान)। थाना क्षेत्र के मतनपुरा में शनिवार की रात हत्या मामले में करीब चार वर्ष से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अभियुक्त द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिससे गोली अभियुक्त धर्मेंद्र यादव के बाएं पैर में लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुलिस ने अपनी देखरेख में घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मेंद्र यादव गांव के ही एक घर में छुपा हुआ है। तभी शनिवार की रात एसआईटी एवं भगवानपुर हाट थाना पुलिस ने चिह्नित घर की नाकेबंदी कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की। इस दौरान दोनों तरफ से गोली चली, जिससे धर्मेंद्र यादव के बाएं पैर में गोली लग गई।

    थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी 2021 में मूंदीपुर के एक कपड़ा व्यवसायी युवक मो. अलाउद्दीन के पुत्र साहेब हुसैन की हत्या मैरी मकसूसपुर गांव के समीप चंवर से होकर गुजरने वाली सड़क पर गोली मार कर दी गई थी। इसमें मतनपुरा निवासी धर्मेंद्र यादव आरोपित था। वह उसी समय से फरार चल रहा था।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि जब पुलिस उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो उसकी तरफ से फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित धर्मेंद्र पर हत्या, मारपीट सहित कई मामले भगवानपुर हाट, जनता बाजार, सिधवलिया थाना में दर्ज हैं।

    स्वजनों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप

    पुलिस की गोली से घायल हत्यारोपी धर्मेंद्र यादव की छोटी बहन निशा कुमारी ने बताया कि पुलिस फर्जी मुठभेड़ दिखा रही है। उसने कहा कि पुलिस उसके भाई को पड़ोसी दीनानाथ पांडेय के घर से रात्रि 1.55 बजे सोया अवस्था में जगाकर गिरफ्तार की और तथा उसका मुंह बांधकर चार गाड़ियों के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान जगह पर हत्या की नीयत से गोली मार दी। वहीं धर्मेंद्र के दिव्यांग पिता मदन यादव ने कहा कि पुलिस मेरे बेटा के साथ अन्याय की है।