Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: सिवान जंक्शन पर जल्द खुलेगा मिनी अस्पताल, सस्ती दरों पर होगा इलाज; मिलेगी ये सुविधाएं

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:38 PM (IST)

    सिवान जंक्शन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए रेलवे द्वारा वन रूपी क्लीनिक खोला जा रहा है। यहां रेल यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा मुफ्त में मिलेगी साथ ही आम लोग भी सस्ती दरों पर इलाज करा सकेंगे। इस क्लीनिक में ईसीजी सिटी स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और एक डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टोर भी होगा।

    Hero Image
    सिवान जंक्शन पर जल्द खुलेगा वन रूपी क्लीनिक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। जंक्शन को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए रेलवे ने कदम बढ़ाया है। आम जनता के लिए जंक्शन परिसर में मिनी अस्पताल खोला जाएगा। इस अस्पताल में आपात स्थिति में रेल यात्रियों का मुफ्त इलाज होगा, साथ ही सस्ती दर पर इलाज करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनी अस्पताल जंक्शन पर खोलने के लिए मुंबई की ‘मैजिक डिल’ से अनुबंध हुआ है। इसका नाम वन रूपी क्लीनिक होगा। ईसीजी से लेकर सिटी स्कैन तक की व्यवस्था होगी।

    जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा सरकारी अस्पताल

    वन रूपी क्लीनिक में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक बेड, दो व्हील चेयर, एक मेडिकल स्टोर, एक आक्सीजन सिलेंडर, एक टॉयलेट की सुविधाएं होगी। बताया जाता है कि यहां रेलवे प्रोटोकॉल वाले यात्रियों को फर्स्ट एड देने की पूरी व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर इलाज की पूरी रिपोर्ट के साथ सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा।

    जंक्शन पर वन रूपी क्लीनिक खुलेगा। आपात स्थिति में रेल यात्रियों का मुफ्त इलाज होगा, साथ ही जन सामान्य भी सस्ती दर पर दवा-इलाज करा सकेंगे। मेडिकल स्टोर पर जेनरिक और ब्रांडेड दोनों दवाएं उपलब्ध रहेंगी।

    ईसीजी से लेकर सिटी स्कैन तक की व्यवस्था होगी। वहीं, क्लीनिक में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक बेड, दो व्हील चेयर, एक मेडिकल स्टोर, एक आक्सीजन सिलेंडर, एक टॉयलेट की सुविधाएं होगी। - अशोक कुमार जनसंपर्क पदाधिकारी, वाराणसी मंडल।

    ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

    जांच खर्च
    ब्लड प्रेशर 10
    परामर्श शुल्क 50
    ब्लड शुगर (स्ट्रीप से) 10
    नेबुलाइजर 50
    ड्रेसिंग 50
    ईसीजी 150
    पानी चढ़ाना (स्लाइन) 200
    एक्स -रे 250-400
    सोनोग्राफी 800-1500
    सिटी स्कैन 1500-4000
    स्ट्रेस टेस्ट 2000-2500
    शुगर खून से 35
    यूरिन 50

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bhumi Survey: जमीन मालिकों के सामने खड़ी हुई एक और समस्या, अब इस वजह से काट रहे ब्लॉक के चक्कर

    Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा संकल्प, कई तालाबों की बदल जाएगी सूरत

    comedy show banner
    comedy show banner