Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:55 PM (IST)

    आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक बच्ची को ट्रेन में ही जन्म दे दिया।महिला यात्री सहरसा जिला के सरकोवा थाना क्षेत्र के चिरैया निवासी राजाराम चौधरी की पत्नी मनीषा देवी है। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ्य है।

    Hero Image
    आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

    जासं, सिवान। रेल से सफर के दौरान शनिवार को गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक बच्ची को ट्रेन में ही जन्म दे दिया। इसके बाद ट्रेन को सिवान जंक्शन पर रोक लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची आरपीएफ की देखरेख में रेलवे चिकित्सक ने जच्चा-बच्चा की जांच कर दवा दी। बताया गया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। महिला यात्री सहरसा जिला के सरकोवा थाना क्षेत्र के चिरैया निवासी राजाराम चौधरी की पत्नी मनीषा देवी है।

    इस संबंध में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ब्रेक से सटे जनरल कोच में एक महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उक्त गाड़ी के सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचने पर सूचना के अनुपालन में आरपीएफ से पाली प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, साथ आन ड्यूटी स्टाफ हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल विनोद कुमार वर्मा, आन ड्यूटी जीआरपी स्टाफ, टीटीई निशा तथा रेल चिकित्सालय से फार्मासिस्ट मनोज कुमार उक्त कोच में पहुंचे।

    फार्मासिस्ट द्वारा चेक करने पर जच्चा बच्चा स्वस्थ पाया गया। उक्त महिला से टिकट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे पास टिकट नहीं है। मेरा टिकट गुड़गांव में छोड़ने आए मेरे पति के पास ही रह गया है। पूछने पर महिला सहयात्रियों ने बताया कि इस महिला द्वारा देवरिया के आसपास एक नवजात बच्ची को जन्म दिया गया है। प्रसव कराने में महिला यात्रियों द्वारा मदद किया गया।

    इलाज हेतु सिवान जंक्शन पर उतरने के संबंध में पूछने पर महिला यात्री द्वारा बताया गया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं तथा मेरी बच्ची भी ठीक है। चिकित्सा कर्मी मनोज द्वारा भी कुछ दवा दिया गया। इस संबंध में गाड़ी के आन ड्यूटी ट्रेन मैनेजर को भी जच्चा बच्चा के स्वस्थ होने के बारे में जानकारी दी गई।

    उन्होंने बताया कि मुझे सोनपुर तक जाना है। कोई दिक्कत होने पर मैं आगे चिकित्सा सुविधा के लिए बता दूंगा। विदित हो की गाड़ी संख्या 15708 सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर समय साढ़े दस बजे पहुंची। वहीं दस बजकर 54 मिनट पर प्रस्थान की। इलाज हेतु एंबुलेंस भी रेल प्रशासन द्वारा मंगवा लिया गया था। परंतु महिला द्वारा नहीं उतरने तथा अपने स्टेशन तक चले जाने के बारे में कहने पर एंबुलेंस वापस कर दिया गया।