Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारौंदा के सभी पंचायत सचिवों का स्थानांतरण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Apr 2012 08:17 PM (IST)

    दारौंदा (सिवान), निसं:

    दारौंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को इधर से उधर कर दिया है। पंचायत सचिव बबन तिवारी को मड़सरा एवं कोथुआ सारंगपुर पंचायत, प्रफुल्ल कुमार कर्ण को रूकुंदीपुर, रसूलपुर एवं पांडेयपुर पंचायत, राजनारायण सिंह को छेरही, जलालपुर एवं पकवलिया पंचायत, भरत सिंह को हड़सर, बगौरा एवं कोड़ारी कला पंचायत, बलिन्द्र जी को पिनर्थु खुर्द एवं करसौत पंचायत, अमीर सिंह को रमशापुर एवं सिरसांव पंचायत तथा रामप्रवेश को रामगढ़ा एवं बालबंगरा पंचायत का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतों में विकास कार्यो में तेजी लाने के उद्देश्य से पंचायत सचिवों का सामूहिक स्थानांतरण किया गया है। उधर, पंचायत सचिवों के फेरबदल से कुछ जनप्रतिनिधियों में रोष दिखाई पड़ रहा है। ग्रामीणों का भी कहना है कि फेरबदल से विकास में तेजी नहीं आएगी, क्योंकि एक पंचायत सचिव को दो से तीन पंचायत का प्रभार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर