Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालीस हजार में बिका बकरा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2011 07:07 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिवान, निज संवाददाता : दो दिन बाद सोमवार को मनाये जाने वाले बकरीद को लेकर बकरा बाजार लोकल व बाहरी बकरों के साथ सजकर तैयार है। शहर के अड्डा नंबर दो के समीप चिक टोली मोड़ व चमड़ा मंडी में लगे बकरा बाजार में दिन खुलने से लेकर देर शाम तक बकरा खरीदने के लिए लोगों की आवाजाही हो रही है। यहां स्थानीय बकरों के साथ ही राजस्थान व ग्रामीण इलाकों से लाये गये बकरे व खस्सी की बिक्री हो रही है। राजस्थान से लाये गये बकरे की सबसे अधिक मांग है, हालांकि ये लोगों की पसंद के बावजूद कम मिल रहे हैं। बढ़ती महंगाई का प्रभाव कहीं से भी बकरीद में देखने को नहीं मिल रहा है। आस्था के इस पर्व पर हर कोई अपने बजट के अनुसार बकरा खरीद बकरीद के दिन कुर्बानी करेगा। दाउदपुर के अब्दुल रसीद की तीस हजार का राजस्थानी नस्ल का बकरा, भादा के शमीम की पंद्रह हजार का बकरा, नया किला चिक टोली मोड़ के अब्दुल सलाम की हरियाणा नस्ल का ग्यारह हजार का बकरा के साथ ही लोकल नस्ल के चार से बारह हजार के बीच बिक रहे बकरों पर लोगों की नजरें टिकी हैं। पिछले कई दिनों की तरह शुक्रवार को भी लोगों की पहली पसंद अजमेरी व राजस्थानी बकरा के साथ ही फैजाबादी बकरा रही। चमड़ा मंडी में विक्रेता अमीरूल हक ने बताया कि अब तक तीन से चार सौ बकरे बेचे जा चुके हैं। पुरानी किला चिक टोली मोड़ के बकरा विक्रेता मो. शौकत कुरेसी की सुने तो पिछले वर्ष बकरीद में 12 लाख से उपर की बिक्री हुई थी जो इस वर्ष बढ़ती महंगाई के बावजूद बीस लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट--------

    बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार

    -हैसियत के हिसाब से

    हो रही खरीदारी

    सिवान, निसं : बकरीद में बकरे की कुर्बानी की महत्ता को देखते हुये बकरों की बिक्री जोरों पर है। हर कोई अपने बजट के हिसाब से अपनी पसंद का बकरा खरीद रहा है। पुरानी किला पोखरा के मो. शमीम ने शुक्रवार को चालीस हजार में राजस्थानी नस्ल का बकरा खरीदा जो कि एक क्विंटल तीस किलो का है। सफेद और ब्राउन रंग का यह बकरा देखने में भी काफी आकर्षक लग रहा है। यह शुक्रवार को बाजार में आने के साथ ही हर किसी की नजर में बस गया। मगर आखिरकार इसको खरीदा मो. शमीम ने। स्थानीय लोगों की सुने तो इस सीजन का यह सबसे महंगा बकरा बिका है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर