Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी चुनाव में 19 केंद्रों पर 4642 मतदाता करेंगे मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 11:41 PM (IST)

    चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद जिले में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमएलसी चुनाव में 19 केंद्रों पर 4642 मतदाता करेंगे मतदान

    जासं, सिवान : चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के बाद जिले में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी दी। बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर जिले में कुल 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 हजार 642 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4 हजार 604 पंचायत प्रतिनिधि, 27 नगर निकाय सदस्य व 11 पदेन सदस्य शामिल हैं। डीएम ने बताया कि जिले में बिहार विधान परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया जा चुका है। सामान्य वर्ग के लिए 10 व आरक्षित के लिए पांच हजार निर्धारित है नामांकन शुल्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्धारित तिथियों में की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर आयोग द्वारा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 10 हजार रुपये व आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया है। उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि जिला निर्वाचन कार्यालय से एनआर कटवा सकेंगे। उम्मीदवार अधिकतम चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य : विधान परिषद चुनाव के नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त या गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम कुल उम्मीदवार का 10 प्रतिशत या कम से कम 10 प्रस्तावक होना अनिवार्य है। 10 से कम प्रस्तावक होने की स्थिति में नामांकन रद हो जाएगा। कोई उम्मीदवार आनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करते हैं तो उन्हें हार्ड कापी में नामांकन पत्र जमा करवाना होगा। चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी धार्मिक स्थल, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर का उपयोग नहीं कर सकता है। विधान परिषद चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां : अधिसूचना जारी होने की तिथि : 09 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि : 16 मार्च नामांकन पत्रों की जांच/संवीक्षा : 17 मार्च अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि : 21 मार्च विधान परिषद के लिए मतदान : 04 अप्रैल (सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक) मतगणना : 07 अप्रैल मतदान प्रक्रिया समाप्ति की घोषणा : 11 अप्रैल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें