Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 05:50 PM (IST)

    सिवान। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय सिवान में विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। स

    सिवान। मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय सिवान में विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को प्राचार्य कर्मवीर सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई 'यह विद्यालय मेरा है, मैं इसका हिस्सा होने पर गर्व महसूस करता/करती हूं। मेरा कर्तव्य बनता है कि विद्यालय के ध्वज को ऊंचा रखूं, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक को सम्मान दूं, कनिष्ठ विद्यार्थियों को सहयोग करूं। सत्य और झूठ में भेद कर सकूं। विद्यालय की मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने में शामिल रहूं, विद्यालय का अभिन्न अंग होने के कारण विद्यालय नियमों के पालन करने का वादा करता हूं।' शपथ ग्रहण के पश्चात प्राचार्य द्वारा गरिमा, आयुषी, दिवाकर, मुकेश एवं सौरव शेखर को बैज एवं पेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद हाउस मास्टर. जयराम यादव, डॉ. उमेश पांडेय, अनीता शर्मा एवं एसके श्रीवास्तव ने हाउस फ्लैग हाउस कैप्टन को दिए। विद्यालय कप्तान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा कर्तव्य और जिम्मेदारी के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। उप कप्तान ने धन्यवाद दिया। अंत में विद्यार्थी परिषद की सफलता के लिए सीसीए प्रभारी जालिम प्रसाद द्वारा डॉ. सोनाली वर्मा, राजीव रंजन, सुनील कुमार, टीएन पाठक, सुरेश पासवान, विकास चंद मिश्रा, जितेंद्र कुमार, गोपाल शरण, रना जी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner