Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में नहीं मिली थी बाइक, नाराज ससुरालवालों ने कर दी हत्या

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 10:21 PM (IST)

    दहेज में बाइक और पलंग न मिलने से नाराज ससुरालवालों ने गले में फंदा डालकर महिला की हत्या कर दी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    शादी में नहीं मिली थी बाइक, नाराज ससुरालवालों ने कर दी हत्या

    सीतामढ़ी [जेएनएन]। दहेज में बाइक और पलंग न मिलने से नाराज ससुरालवालों ने शुक्रवार की रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दी। पहले ससुरालवाले उसे प्रताडि़त करते रहते थे। लेकिन शुक्रवार की रात उनलोगों ने गले में फंदा डाल महिला की हत्या कर दी गई। इस बाबत मृतका के भाई के बयान पर थाने में पति एवं ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया है। मृतका 20 वर्षिया सविता देवी के पति रघुनाथ दास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई मेजरगंज के बैधनाथपुर के बुढ़वा टोल निवासी सुखलाल दास ने कहा है कि सविता की शादी 30 जनवरी 2015 में हुई थी। उसको एक 11 माह का पुत्र भी है।

    यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर बेच रहे थे पुराने नोट, पुलिस ने धर दबोचा

    शादी में बाइक एवं पलंग सहित दहेज का कुछ सामान बाकी रह गया था। जिसको लेकर बराबर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। मायकेवाले तंगी बताते हुए जल्द ही सामान देने का वादा कर रहे थे। इस बीच पति रघुनाथ दास एवं ससुर रूपलाल दास ने गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी और इसे अात्महत्या का रूप देने की कोशिश की। शनिवार की सुबह में जब वह बभनगामा पहुंचा तो अपनी बहन को मृत पाया। पुलिस छानबीन में जुटी है।

    यह भी पढ़ें: छात्रा के साथ कमरा बंद कर रंगरेलियां मना रहे थे तीन छात्र, पहुंची पुलिस