Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Rai : कौन हैं राइफल के शौकीन RJD प्रत्याशी अर्जुन राय? क्वालिफिकेशन में कई नेताओं को देते हैं मात

    RJD Candidate Arjun Rai Profile Sitamarhi Lok Sabha Seat बिहार में सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर राजद नेता और आईएनडीआईए समर्थित प्रत्याशी अर्जुन राय ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। इसके अनुसार राय से अधिक धनवान उनकी पत्नी हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 01 May 2024 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    Arjun Rai : कौन हैं राइफल के शौकीन RJD प्रत्याशी अर्जुन राय? क्वालिफिकेशन में कई नेताओं को देते हैं मात

    जासं, सीतामढ़ी। Arjun Rai Bihar Politics : आईएनडीआईए समर्थित राजद प्रत्याशी अर्जुन राय (RJD Candidate Arjun Rai) ने मंगलवार को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र ( Sitamarhi Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    नामांकन पत्र (Arjun Rai Nomination) दाखिल करने के दौरान उन्होंने जो शपथ पत्र सौंपा है, उसके मुताबिक उनसे ज्यादा उनकी पत्नी अमीर (Arjun Rai Profile) हैं।

    भूगोल विषय से पीएचडी (PhD Degree Holder) डाॅ. राय मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के रतवारा विन्दवारा गांव के प्राणपुर टोले के रहने वाले हैं। उनकी आयु 52 वर्ष है। वे सोने की अंगूठी तो पहनते ही हैं, राइफल रखने के भी शौकीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है अर्जुन राय की संपत्ति (Arjun Rai Property)

    शपथ पत्र के मुताबिक, अर्जुन राय के पास नकद 50 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी रीना राय के पास 25 हजार रुपये नकद हैं।

    उनके पुत्र अविनाश रंजन के पास 80 हजार रुपये तो अंकित राज के पास 95 हजार रुपये नकदी है। उनके नाम (Arjun Rai Assets) से विभिन्न बैंकों में 40 लाख 17 हजार 880 रुपये जमा हैं।

    जबकि पत्नी के विभिन्न खातों में 45 लाख 39 हजार 994 रुपये जमा हैं। एक बेटे के खाते में 4 लाख 44 हजार 487 रुपये तो दूसरे के खाते में 19 लाख 34 हजार 615 रुपये जमा हैं।

    जनसभा में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर मौजूद अर्जुन राय।

    राय पहनते हैं सोने की अंगूठी, कृषि भूमि के मालिक

    उनके पास सोने की दो अंगूठी हैं, जिनकी कीमत एक लाख पांच हजार रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी के पास सोने एवं चांदी के आभूषण हैं, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है।

    करीब सवा एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये होगी। गैर कृषि योग्य भूमि 6380 वर्गफुट है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई है।

    आवासीय भूमि है, जिसकी कीमत 40 लाख 88 हजार रुपये के आसपास है। इनके अपने नाम पर 34 लाख 42 हजार रुपये की संपत्ति है, जबकि इनकी पत्नी के नाम पर 1 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये की संपत्ति है।

    15 लाख रुपये का ऋण भी लिया हुआ है। 5-5 लाख रुपये का दोनों पति-पत्नी ने बीमा भी है। वाहन के नाम पर इनके पास एकमात्र स्कार्पियो है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख होगी। उनके पास राइफल भी है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics : नामांकन सभा में क्या हुआ ऐसा? RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी, लालू-तेजस्वी को एक और झटका

    Bihar Politics : CM नीतीश कुमार भूल गए NDA का टारगेट, फिर फिसली जुबान तो पहुंचा दिया 4 हजार पार