Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस कहां-कहां रुकेगी? जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जो सीतामढ़ी को दिल्ली से जोड़ेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में स्टेशन भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। यह ट्रेन रक्सौल नरकटियागंज गोरखपुर लखनऊ कानपुर और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गृह मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल से दोपहर 2:40 बजे सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यम से हरी झंडी दिखाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री द्वारा झंडी दिखाते ही भारत माता की जय के घोष से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान हो उठा। स्टेशन पर मौजूद लोगों इस क्षण को देख कर आह्लादित हो रहे थे। यह ट्रेन सीतामढ़ी- रक्सौल - नरकटियागंज - गोरखपुर - लखनऊ - कानपुर - गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली तक चलेगी।

    ट्रेन का शेड्यूल

    गाड़ी सं. 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल सीतामढ़ी से 14:30 बजे चलकर 15:15 बजे बैरगनिया, 16:10 बजे रक्सौल, 17:15 बजे नरकटियागंज, 18:20 बजे बगहा, 19:55 बजे सिसिवा बाजार, 20:30 बजे कप्तानगंज, 21:30 बजे गोरखपुर, 22:45 बजे बस्ती, 00:35 बजे गोंडा, 03:40 बजे लखनऊ, 06:00 बजे कानपुर सेंट्रल, 09:10 बजे टुंडला एवं 12:15 बजे गाजियाबाद रुकते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिसमें दो एसएलआर, 11 स्लीपर, आठ जेनरल तथा एक पेंट्रीकार का कोच हैं। जिले वासियों की ओर से हो रही मांग को देखते इस ट्रेन का परिचालन किया गया है।

    ट्रेन परिचालन के दौरान स्टेशन पर मौजूद स्थानीय लोगों में सीतामढ़ी कोट बाजार निवासी राजेश सुंदरका, आलोक कुमार, सूरज कुमार ने इस ट्रेन के परिचालन पर गृह मंत्री को बधाई और धन्यवाद दिया है।