Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रांतिकारी रामफल मंडल की शहादत के कारण ही हम सभी स्वतंत्र हुए : रेखा कुमारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 12:50 AM (IST)

    क्रांतिकारी रामफल मंडल की शहादत के कारण ही हम सभी स्वतंत्र हुए

    Hero Image
    क्रांतिकारी रामफल मंडल की शहादत के कारण ही हम सभी स्वतंत्र हुए : रेखा कुमारी

    क्रांतिकारी रामफल मंडल की शहादत के कारण ही हम सभी स्वतंत्र हुए : रेखा कुमारी

    सीतामढ़ी। अमर शहीद रामफल मंडल का बलिदान दिवस उनके पैतृक गांव मधुरापुर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत मंडल ने की और मंच संचालन अजय प्रसाद ने। मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री डा. रंजू गीता, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, एसडीओ नवीन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार गुड्डू, प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, मुखिया लालजी कुमार उपस्थित हुए। सभी लोगों ने रामफल मंडल के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान विधान पार्षद रेखा कुमारी ने कहा कि रामफल मंडल की शहादत के कारण ही हम सभी स्वतंत्र हुए हैं। हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना है। रामफल मंडल सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमें उनके सपने को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम को संजय सिंह उर्फ बब्बू, पवन मंडल, अनुज कुमार राजू, दिलीप कुमार, रंजीत कुमार सिंह, मो. अलाउद्दीन, शहाबुद्दीन, संजय गुप्ता, विशेश्वर राय, सुनील बिहारी, संजय साह, संजय मंडल, कपिलेश्वर मंडल, राहुल मंडल, जितेंद्र शास्त्री, नारायण मंडल, विनोद बिहारी मंडल, प्रभाकर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे। बाजपट्टी के क्रांतिकारी रामफल मंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेतृत्व किया था। 23 अगस्त, 1943 को भागलपुर सेंट्रल जेल में 19 वर्ष 17 दिन की अवस्था में अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर भी उनके स्वजन दो जून की रोटी और आशियाने के लिए टकटकी लगाए हुए हैं। बलिदानी के स्वजन बताते हैं कि फुस व खपड़ैनुमा दो घर में पंद्रह सदस्य किसी प्रकार गुजारा करते हैं। रामफल मंडल की जीवन चरित्र को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने की उठी मांग सीतामढ़ी। शहीद रामफल मंडल के 79 वें बलिदान दिवस पर शहर के शिव राघव सेवा सदन में लोजपा (रा) के तत्वावधान में पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद चौधरी उर्फ टिक्कू की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन पार्टी नेता सह सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने रामफल मंडल के जीवन चरित्र को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने एवं बाजपट्टी से मधुरापुर जाने वाले रोड़ का नाम रामफल मंडल पथ करने की मांग की। वही, पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 27 अगस्त को होनेवाले कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। मौके पर अमित कुमार सिंह, राजीव रंजन, डॉ शशि रंजन मुकुल,डॉ मिरतुंजय झा, डॉ प्रसन्न कुमार, अनिल कुमार सिंह, हर्ष कुमार, रमेश कुमार सिंह, सुशील कुमार ठाकुर, नेयाज उर्फ गुलाब ,पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र, सदाम हुसैन, रजनीश बुल्लू, रौशन कुमार सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष शरद चौधरी की ओर से नेयाज उर्फ गुलाब को सीतामढ़ी नगर अध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार को रीगा प्रखंड अध्यक्ष, ललित पासवान को प्रधान महासचिव, लालबाबू बैठा को रून्नी सैदपुर प्रखंड युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रजनीश उर्फ बुलू व रौशन कुमार सिंह ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें