Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार दिवस वाल्मीकि ने रची रामायण, ये है मेरा बिहार..

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 23 Mar 2018 02:10 AM (IST)

    बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन में समारोह आयोजित की गई।

    बिहार दिवस वाल्मीकि ने रची रामायण, ये है मेरा बिहार..

    सीतामढ़ी। बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन में समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी प्रभात कुमार, डीपीओ आईसीडीएस प्रेमप्रकाश, एनडीसी प्रदीप कुमार, डीईओ जयशंकर ठाकुर एवं डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम बिहार दिवस समारोह का आयोजन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। बिहार ऋषि-मुनियों की भूमि है, यौद्धाओं की भूमि है। बिहार की संस्कृति की अलग पहचान है। हम तेजी से विकास कर रहे है। हमें गर्व है कि हम बिहारी है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एनएन झा ने की। कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कला जत्था की टीम द्वारा बिहार की गीत Þवाल्मीकि ने रची रामायण .., ये है मेरा बिहार, ये है मेरा बिहार..।'की प्रस्तुति से समारोह में बैठे दर्शकों में ऊर्जा का संचार होने लगा। वहीं नेहा कुमारी जब बेटियों की गाथा को Þबेटी का सम्मान नहीं, बेटी का अपमान, मुझे बताओ दुनियावालों बेटी क्या इंसान नहीं.।'बीच बीच में बेटी की शादी के बाद विदाई के समय Þरात भर बसेरा है सुबह उड़ जाना है.'गीत के माध्यम से प्रस्तुति की] तो समारोह में बैठे दर्शकों के आंखों से आंसू छलकने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह गूंजाएमान होने लगा। समारोह में चंपारण सत्याग्रह की झलक के साथ बिहार की सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई। इसके अलावा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंगोली, पें¨टग, कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सफल बच्चे को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीईओ डॉ. अमरेंद्र पाठक, हरेंद्र कुमार ¨सह, मो. तैयब, रामकुमार, हरिशंकर प्रसाद बबलू, श्रीनारायण ¨सह, सरिता कुमारी, सबिल अहमद, मो. कमाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाली गई प्रभात फेरी

    सीतामढ़ी : बिहार दिवस के अवसर पर नगरपालिका मध्य विद्यालय से स्कूली बच्चों ने प्रधान शिक्षक अंजू कुमारी एवं नित्यानंद ¨सह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। जो शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए विद्यालय परिसर लौटी। इस दौरान छात्र छात्राओं ने हाथों में तख्ती लिए दहेज उन्मूलन, बाल विवाह, नशामुक्ति संबंधी आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रधान महिला शिक्षक ने स्कूल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बच्चे को प्रोत्साहित किया। मौके पर मो. सबील अहमद, मो. शमीम, इंतेखाब आलम, लालबाबू कामत, अलका कुमारी, अर्चना यादव, शोभा कुमारी चौधरी, आशा रानी, दिप्ती कुमारी, उषा कुमारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

    परिहार : मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार की स्थापना एवं शिक्षा विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस असवर पर बिहार गीत, कविता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड साधनसेवी मारूफ आलम, साधनसेवी फखरूल हसन, हरेंद्र ¨सह, रामश्रेष्ठ ¨सह, अजय कुमार, मोहम्मद मकसूद, अतहर, अंसार, प्रियंका कुमारी, सबिदा खातून, नसीमा खातून, अंजुम नाज, पप्पू कुमार, अब्दुल अहद, गजाला परवीन एवं रितु प्रभा समेत कई लोग मौजूद थे।

    परसौनी : मध्य विद्यालय मुशहरी में प्रधानध्यापक आफताब आलम, मवि परसौनी चौक में प्रधानाध्यक रविभूषण, मवि सरखौली में प्रधानाध्यापक मो. रहमान, मवि कन्हौली गजपति के मो शमी, मवि ढांगर में राधेश्याम प्रसाद, मवि धोधनी के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र साह के नेतृत्व में अलग अलग स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकली गई।

    बथनाहा:: मध्य विद्यालय बथनाहा में बीईओ अरुण कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह आयोजित की गई। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मौके पर बीआरपी संदीप कुमार, राकेश कुमार एवं विनय कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई। इधर प्रीति विद्यांगन योगिवाना के प्रांगण में भी बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रमेश मिश्र ने विद्यालय के छात्र - छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    सुरसंड: बीआरसी भवन में गुरूवार को बिहार दिवस के अवसर बीईओ अजय कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें बिहार की ऐतिहासिक गौरव गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर रंगोली ,भाषण ,पेंटिग व कुयूज प्रतियोगता आयोजन किया गया । मौके पर शिक्षक उमेश कुमार ,शिवाजी चौधरी ,मोहमद अरशद आलम ,रशिम प्रसाद निर्मल ,सत्यनारायण पासवान ,मो. रिजवान ,पूनम कुमारी ,मंजू देवी ,योगेंद्र साह ,मोहमद सनाउल्लाह आदि मौजूद थे। राजकीय मध्य विधायलय जवाही में बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक रविन्द्र राम की अध्यक्षता में समारोह आयोजित की गई। मौके पर रमेश कुमार , मंजू कुमारी ,प्रियंका कुमारी, राजकुमारी देवी आदि मौजूद थे।

    भुतही : सोनबरसा कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापक बीरेंद्र प्रसाद, पटेल नगर के प्रधानध्यापक श्याम कुमार एवं भुतही मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापक राज किशोर राउत के नेतृव में अलग अलग आयोजित पें¨टग,संगीत,नृत्य,रंगोली एवं खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक राजेन्द्र चौधरी,राम नारायण बैठा,शंकर साह,आरती कुमारी,पार्वती कुमारी,मंजू देवी आदि मौजूद थे।

    comedy show banner