Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gramin Bank: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लेकर सामने आई नई जानकारी, नए फैसले से ग्राहकों को होगी सुविधा

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:46 PM (IST)

    Bihar News उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की परसौनी शाखा का उद्घाटन नए भवन में किया गया। रिजनल मैनेजर रत्नेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। शाखा को बड़े परिसर में स्थानांतरित करने से ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। बैंक परिसर छोटा होने के कारण यह निर्णय लिया गया जिससे अब ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, परसौनी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा का शुभारंभ नए भवन में किया गया।

    इसका उद्घाटन बैंक के रिजनल मैनेजर रत्नेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अभिनव गिरी व थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

    अब ग्राहकों को नए परिसर में काफी सहूलियत मिलेगी

    इस अवसर पर रिजनल मैनेजर रत्नेश कुमार ने कहा की यह शाखा वर्षों से परसौनी में संचालित है। इधर ग्राहकों की संख्या मे बढ़ोतरी होने से बैंक परिसर छोटा पड़ जा रहा था। जिसे अब बड़े जगह में शिफ्ट कर दिया गया है, अब ग्राहकों को नए परिसर में काफी सहूलियत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर शाखा प्रबंधक राधा गुप्ता, पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव, सुधीर कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, मुरारी सिंह, बैंक के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुदीप भट्टाचार्य, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एसोसिशन के महामंत्री चंदन कुमार आदि लोग मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत शाखा प्रबंधक राधा गुप्ता ने किया।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: सावधान हो जाएं अकाउंट होल्डर! इन बैंक खातों पर आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की नजर