Sitamarhi News: बहन की आज होनी थी शादी, भाई की हो गई मौत; मचा कोहराम
सीतामढ़ी के सुरसंड में चापाकल पर पानी भरने के दौरान फिसलने से रोशन कुमार नामक युवक की मौत हो गई। राजकुमार साह की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
संवाद सहयोगी, सुरसंड। बिहार के सीतामढ़ी में सुरसंद भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठापुर्वी गांव में वार्ड नंबर 11 में चापाकल पर पानी भरने के दौरान फिसल कर गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजकुमार साह के 28 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, राजकुमार साह की लड़की अंचला कुमारी की बुधवार की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी।
मंगलवार को मेंहंदी व हल्दी की रस्म की तैयारी चल रही थी। घर से लेकर मोहल्ले तक खुशी का माहौल था। इसी दौरान अंचला कुमारी का बड़ा भाई रोशन कुमार चापाकल पर पानी भरने क्रम में फिसल कर गिर गया।
गंभीर चोट लगने के बाद बहने लगा खून
इसके कारण सिर पर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजकुमार साह के परिवार की माली हालत काफी खराब है। बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।