Sitamarhi News : विद्यालय में किशोर को बुलाकर हत्या, विरोध में सड़क जाम व हंगामा
सीतामढ़ी के बथनाहा में एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकीनगर गांव के एक विद्यालय परिसर में किशोर की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण। बथनाहा (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में सीढ़ी के नीचे एक किशोर का शव बरामद किया। उसके शव के पास खून लगी ईंट के कुछ टुकड़े देखे गए। इस कारण आशंका जताई जा रही है उसे बुलाकर ईंट से मारकर उसकी हत्या की गई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव निवासी सत्य नारायण सिंह उर्फ सत्तों सिंह के 16 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया और लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित लोगों ने थाना के मुख्य द्वार पर आकर एनएच 227 पर आगजनी की और सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। आक्रोशित लोग पुलिस पर सूचना देने के बाद भी विलंब से आने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव देने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद आक्रोशित लोगों का एक जत्था प्रखंड कार्यालय के समीप बास बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया।इससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्वजन को समझा बुझाकर देर शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।घटनास्थल से वापसी के दौरान डीएम और एसपी ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम समाप्त कराया। करीब दो घंटे तक जाम से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस बीच थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि किशोर को ईंट से सिर को कुचलकर हत्या किए जाने जैसा प्रतीत हो रहा है।जानकारी के अनुसार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र गौतम को किसी ने फोन कर बुलाया था। इसको लेकर गुरुवार की सुबह वह घर से बथनाहा बाजार के लिए चला था।
काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच संध्या करीब 4 बजे घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित तालाब के पास से उसका शव मिलने की सूचना मिली। गौतम की मां की मौत दो साल पूर्व ट्रेन से कटकर हो गई थी। पिता का माली हालत काफी खराब है। वह चापाकल मिस्त्री है। मजदूरी कर अपने एकलौते पुत्र की परवरिश करता था। मृतक भाई में अकेला था। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।