Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनेगा सुपर सिटी मॉल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 12:21 AM (IST)

    जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक और मॉल बनेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनेगा सुपर सिटी मॉल

    सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक और मॉल बनेगा। जिला परिषद के आंतरिक संसाधन से बनने वाले सुपर सिटी मॉल के सबसे उपरी मंजिल पर जिला परिषद कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और आकर्षक सुपर सिटी मॉल में व्यवसायिक कार्य के लिए स्थान और दुकान आरक्षित करने के लिए शीघ्र ही तिथि का एलान किया जाएगा। सोमवार को डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने सुपर सिटी मॉल के के लिए मॉडल प्रारूप जारी किया। डीएम ने कहा कि इलाके के विकास के लिए जारी प्रयासों के बीच डुमरा के इलाके में यह मॉल मील का पत्थर साबित होगा। डीएम ने कहा कि बैरगनिया, पुपरी और सुरसंड में भी जिला परिषद की खाली जमीन को चिन्हित कर आधुनिक मॉल निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। उधर, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने बताया कि सुपर सिटी मॉल के निर्माण से इलाके का चतुर्दिक विकास होगा। वहीं लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही जिला परिषद की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मॉल निर्माण की शुरूआत की जाएगी। ए-वन सिटी मॉल के निर्माण की भी तैयारी जासं, सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला परिषद की जमीन पर बनने वाली ए-वन सिटी मॉल में दुकान की बु¨कग के लिए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब बी¨डग की तैयारी शुरू हो गई है। शीघ्र ही बी¨डग के लिए तारीख तय की जाएगी। बी¨डग की प्रक्रिया के बाद मल्टीप्लेक्स भवन निर्माण की पहल शुरू होगी। इस मल्टीप्लेक्स के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। जबकि मल्टीप्लेक्स भवन में दुकान लेने के लिए आवेदन दाखिल करने वाले आवेदकों में टकटकी है। वजह हर कोई अपने लिए दुकान पाना चाहता है। जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने बताया कि बी¨डग के बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया कि डीएम के मार्गदर्शन में निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। अगस्त 2020 तक भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। अब तक एक हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया है। बताते चलें कि 5 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जबकि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर तय की गई थी। बाद में इसकी तिथि बढ़ा कर 10 दिसंबर और फिर 30 दिसंबर कर दी गई थी। गौरतलब है कि डुमरा में एमपी हाईस्कूल के सामने मुख्य सड़क के किनारे स्थित जिला परिषद की खाली जमीन पर ए-वन सिटी मॉल के नाम से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीप्लेक्स भवन का निर्माण कराया जाना है। मल्टीप्लेक्स भवन में 281 वर्ग फीट से लेकर 700 वर्ग फीट तक की लगभग 198 दुकानें होगी। इसके अतिरिक्त फुडकोर्ट, सिनेमा हॉल व बैंक्वेट हॉल भी होगा। यह मल्टीप्लेक्स कम्पलीट एसी होगा। साथ ही बेसमेंट में बड़ा पार्किंग प्लेस होगा। पूरे मल्टीप्लेक्स में 12 लिफ्ट व कई स्लेटर होंगे। मल्टीप्लेक्स में चार सिनेमा हॉल बनाने का भी प्रस्ताव है। अत्याधुनिस सुविधाओं से लैस यह मल्टीप्लेक्स दो वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा। बु¨कग समाप्त होने के बाद दर निर्धारित कर ऑनलाइन बि¨डग की जाएगी। वैसे वर्तमान में उक्त दुकान के लिए बेस प्राइस 19.5 लाख रुपये तय किया गया है। मल्टीप्लेक्स के निर्माण के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें जिप अध्यक्ष उमा देवी, उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, डीडीसी प्रभारी कुमार, जिला पार्षद श्रीनाथ राय व फिरोजा खातून को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें