सीतामढ़ी गोलीकांड के पांचों शहीदों की शहीद स्थल डुमरा में लगे प्रतिमा
सीतामढ़ी। 11 अगस्त 1998 को सीतामढ़ी गोली कांड में हुए पांचों शहीदों की शहादत दिवस पर बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र नागरिक मंच व सर्वदलीय ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। 11 अगस्त 1998 को सीतामढ़ी गोली कांड में हुए पांचों शहीदों की शहादत दिवस पर बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र, नागरिक मंच व सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वदलीय संघर्ष समिति के जिला संयोजक सह सीपीआई नेता जयप्रकाश राय ने की। मुख्य वक्ता पूर्व सांसद जदयू नेता सह जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष नवल किशोर राय ने कहा कि जिले की ज्वलंत सवालों को लेकर जिला मुख्यालय डुमरा में 11 अगस्त 1998 को प्रदर्शन कर रहे किसान, मजदूरों पर पुलिस ने फायरिग की। जिसमें पांच लोग शहीद हो गए। आंदोलन की जो 16 सूत्री मांगें थी उसमें कुछ समस्या का निदान हुआ और कुछ अभी बाकी है। इस पर मजबूत सशक्त आंदोलन की जरूरत है। कहा कि डुमरा में तथाकथित मर्यादा पथ का नामकरण शहीद पथ रखने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को सरकार एवं सदन में आवाज उठानी चाहिए। समारोह में निर्णय लिया गया कि शहीद स्थल डुमरा में पांचों शहीदों की प्रतिमा लगाने के लिए अविलंब प्रतिनिधि मंडल सरकार से मिलकर आगे की कार्रवाई की मांग करेगा। कार्यक्रम में नागरिक मंच के संयोजक डॉ.ब्रजेश कुमार शर्मा, केंद्र के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चुम्मन, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, विश्वनाथ बुंदेला, प्रो.दिगंबर ठाकुर, प्रो.नागेंद्र राउत, रामबली सिंह, मदन राय, प्रो.शशिभूषण प्रसाद, सुदिष्ट कुमार, चंद्रकांत झा, विरेंद्र यादव, तेजनारायण यादव, सत्यनारायण राय, हरिकिशोर सिंह, वंशलाल यादव, मदन साह, अजय कुमार पटेल, अजित पटेल, मनोज यादव, विपिन बिहारी यादव, श्याम गुप्ता व राजवीर राघव आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।