Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: त्योहारों में दिल्ली-मुंबई से बिहार आना हुआ आसान, रक्सौल और सीतामढ़ी के चलेगी स्पेशल ट्रेन

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    दुर्गा पूजा दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सीतामढ़ी से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें सीतामढ़ी को दिल्ली और मुंबई से जोड़ेंगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल और दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 2025 के नवंबर तक चलेंगी जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    Hero Image
    पर्व-त्योहारों पर आधा दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

    संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। महापर्व दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ को लेकर रेल मंत्रालय भी सजग है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर तथा उनकी सुविधा हेतु समस्तीपुर मंडल, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार ने रक्सौल-मुंबई भाया सीतामढ़ी तथा सीतामढी-आनंद बिहार दिल्ली तक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चले कि दो जोड़ी ऐसी स्पेशल ट्रेनें हैं जो आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच परिचालन करेगी, वहीं एक जोड़ी ऐसी भी ट्रेन है जो रक्सौल भाया सीतामढ़ी होते हुए मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाएगी।

    जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 23 सितंबर से 25 नवंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित कराई जाएगी।

    यह रक्सौल से शाम 7:15 खुलकर बैरगनिया 8:05, सीतामढ़ी 8:50 पहुंचकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते मुंबई जाएगी। वहीं गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 25 सितंबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी। यह मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुबह के 07:55 खुलकर कल्याण मनमाड होते हुए हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी 2:55 बजे पहुंचेगी और इसके बाद बैरगनिया के रास्ते रक्सौल जाएगी।

    वहीं पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 04016/04015 रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-कप्तानगंज-गोरखपुर-लखनऊ आनंद बिहार नई दिल्ली तक चलाई जाएगी। गाड़ी सं. 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 15:30 बजे खुलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया के रास्ते अगले दिन 15:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

    वापसी में यह गाड़ी सं. 04015 बनकर 30 सितंबर से 01 दिसंबर 025 तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से शाम 16:30 बजे खुलेगी और बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज व गोरखपुर होते हुए अगले दिन शाम के 18:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी सं. 04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल रक्सौल-नरकटियागंज- बगहा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी सं. 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 02 अक्तूबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरूवार को दिल्ली से रात्रि के 23:05 बजे खुलकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद में रुकते हुए गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया के रास्ते सीतामढ़ी अगले दिन 22:30 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी सं. 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 03 अक्टूबर से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से रात्रि के 23:55 बजे खुलकर बैरगनिया और रक्सौल के रास्ते अगले दिन रात्रि के 23:58 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner