एसपी अनिल कुमार का तबादला, भोजपुर के एसपी हरकिशोर राय को कमान
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के एसपी अनिल कुमार का आखिरकार तबादला हो गया। उनके ट्रांसफर के ...और पढ़ें

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के एसपी अनिल कुमार का आखिरकार तबादला हो गया। उनके ट्रांसफर के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी। एसपी अनिल कुमार को वायरलेस शाखा पटना भेजा गया है। 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हरकिशोर राय उनकी जगह लेंगे। वे भोजपुर के एसपी हैं। गया के सिटी एसपी रहते हुए अनिल कुमार ने मार्च 2019 में सीतामढ़ी में योदगान दिया था। उन्होंने डी अमरकेश की जगह ली थी। डी अमरकेश का तब पटना तबादला हुआ था। नए एसपी मूल रूप से सारण प्रमंडल के सिवान जिले के तितरा गांव के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी व कानपुर से हुई है। आइआइटी की पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होकर आइपीएस बने। भोजपुरी भाषी क्षेत्र के होने के कारण अलग पहचान रखते हैं। गौरतलब है कि सीतामढ़ी एसपी को हटाने को लेकर सीतामढ़ी विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने विधानसभा में आवाज उठाई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था। इसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को आड़े हाथ लिया था। सांसद सुनील कुमार पिटू भी कई बार एसपी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। कई विपक्षी दल व व्यवसायी वर्ग भी उनके तबादले को लेकर सड़क पर उतर चुका था। नए एसपी का होगा यह पांचवा जिला 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हर किशोर राय भोजपुर से पहले छपरा के एसपी व दरभंगा के सिटी एसपी रह चुके हैं। पटना ग्रामीण एसपी के पद पर भी सेवा दे चुके हैं। कुछ समय तक राजपाल के एडीसी भी रहे हैं। एसपी के रूप में उनका यह पांचवा जिला होगा।
उन्होंने साल 2017 में फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट में अपनी जगह बनाई थी। अपराध नियंत्रण, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मातहत से संबंध, छवि व कार्यकाल समेत सात मुद्दों पर किए गए सर्वे में एसपी श्री राय व डीजीपी समेत चयनित 25 आईपीएस अधिकारियों ने अपनी जगह बनाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।