Bihar Crime: सीतामढ़ी में पेड़ से लटका मिला महिला और बच्ची का शव, हत्या की आशंका
सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक बगीचे में एक महिला (35) और बच्ची (7) की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल कवर और सिमकार्ड बरामद किया है। शवों पर कोई बड़ा जख्म नहीं पाया गया है। महिला और बच्ची के शव दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले थे।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा टोला के समीप एक बगीचे में बदमाशों ने एक महिला (35) और बच्ची (7) की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। दोनों शव की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने वहां पहुंच कर आवश्यक जांच पड़ताल की।
बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूर पहले एक मोबाइल का कवर मिला है और घटनास्थल के पास एक सिमकार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतकों के शरीर पर कोई बड़ा जख्म का निशान भी नहीं देखा गया है। शव जमीन से करीब दो फीट की ऊंचाई पर आम के पेड़ में दुपट्टा की सहायता से टंगा हुआ पाया गया।
दुपट्टा के एक सिरे से महिला की गर्दन को बांधा गया था, वहीं दूसरे सिरे से बच्ची की गर्दन में दुपट्टा बांध गया था। महिला हल्का पिंक कलर का सूती साड़ी थी और काले रंग की ब्लाउज पहनी थी। वह अर्धनग्न अवस्था में थी। वहीं बच्ची के चेहरे पर चींटियां लगी थी। शव पूरी तरीके से अकड़ गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या 12 घंटा से पहले हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब एक महिला गोबर फेंकने के लिए बगीचे में गई तो उसने दूर से ही दोनों को पेड़ से लटकते देखा, तब महिला ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग भी वहां जुटने लगे।
यहां बता दें कि घटनास्थल के चारों ओर घर बने हुए हैं और दिन में लोगों का वहां आना-जाना रहता है। इस कारण कयास लगाया जा रहा है कि बीती रात ही इस घटना को अंजाम दिया है। लोगों को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर शव कहां से लाए गए और किस प्रकार इस घटना को अंजाम दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।