Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi: सिरदर्द और उल्टी की शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर 4 की संदिग्ध मौत, डॉक्टर भी कारणों से अनजान

    बिहार के सीतामढ़ी में पुपरी थानाक्षेत्र की रामनगर बेदौल पंचायत में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने सभी का आनन-फानन अंतिम-संस्कार भी कर दिया। मृतकों में मधुबनी के सिंघेश्वर मंडल बेदौल गांव के अनिल राम इसी गांव के लालबाबू खान और राजकिशोर ठाकुर शामिल हैं। बेदौल गांव निवासी मैनेजर दास के पुत्र जयचंदर दास का इलाज पीएचसी में चल रहा है।

    By Vijay K KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 18 Aug 2023 01:24 AM (IST)
    Hero Image
    सिर दर्द और उल्टी की शिकायत आई थी सामने। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, पुपरी (सीतामढ़ी): बिहार के सीतामढ़ी में पुपरी थाना क्षेत्र की रामनगर बेदौल पंचायत में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सभी के शवों का स्वजन ने आनन-फानन अंतिम संस्कार भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में मधुबनी गांव निवासी सिंघेश्वर मंडल (60), बेदौल गांव के अनिल राम (24), इसी गांव के लालबाबू खान (35) और राजकिशोर ठाकुर (35) शामिल हैं। बेदौल गांव निवासी मैनेजर दास के पुत्र जयचंदर दास (25) का इलाज पीएचसी में चल रहा है।

    अस्पताल पहुंचने से पहली ही मौत

    मंगलवार की रात सिंघेश्वर मंडल को तबीयत बिगड़ने पर पीएचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    इसी तरह अनिल राम व लालबाबू खान को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात पीएचसी में भर्ती कराया गया। इन दोनों को भी सदर अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की भी मौत रास्ते में हो गई।

    राजकिशोर की मौत निजी अस्पताल में होने की बात सामने आ रही है। गुरुवार को जयचंद्र दास को स्वजन ने पीएचसी में भर्ती कराया। इलाज चल रहा है।

    सिर दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद मौत

    बताया जा रहा कि सभी कुछ खा-पीकर घर पहुंचे थे। सोने के कुछ ही देर बाद सिर दर्द व उल्टी की शिकायत सामने आई। स्वजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

    एएसपी दीक्षा ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई। कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने जांच कराने की बात कही।

    क्या बोले डॉक्टर

    पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर ने बताया कि जिन लोगों को यहां इलाज के लिए लाया गया था, उन्हें सांस लेने में दिक्कत, सीने में जलन और काफी बेचैनी थी।

    प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच कराई गई होती, तो पता चलता कि उन लोगों ने ऐसा क्या खाया-पिया था, जिससे तबीयत बिगड़ी।