Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi Road Accident: ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल; लोगों ने किया सड़क जाम

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 04:14 PM (IST)

    Sitamarhi Road Accident रुन्नीसैदपुर-औराई-कटरा पथ पर ठाहर गांव के समीप मंगलवार को एक बाइक व ट्रक के बीच सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य युवक को जख्मी अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। जहां स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर उन्हें तुरंत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    Sitamarhi Accident: टक्‍कर के बाद मौके पर जुटी भीड़।

    संवाद सहयोगी, रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। रुन्नीसैदपुर-औराई-कटरा पथ पर ठाहर गांव के समीप मंगलवार को एक बाइक व ट्रक के बीच सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई।

    बाइक पर सवार दो अन्य युवक को जख्मी अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। जहां स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर उन्हें तुरंत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया।

    मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव निवासी रामदास बैठा के पुत्र सुरज कुमार (18) के रूप में हुई। जख्मी लोगों में नयागांव के ही निवासी लालबाबू साह के पुत्र सुधीर साह (25) तथा राजू राम के पुत्र अर्जुन कुमार (22) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बीआर11टी/3111 तथा बाइक एचएफ डीलक्स बीआर06 डीबी/8159 को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें -

    Chhapra Mayor Election: कौन होगा छपरा नगर निगम का मेयर? Lalu Yadav भी कर रहे चुनावी परिणाम का इंतजार

    Nitish Kumar फिर मारेंगे पलटी? जीतन राम मांझी बोले- बिहार में होगा खेला, बाकी आप खुद समझदार हैं