Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी में बारिश का कहर, शहर हुआ जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:08 PM (IST)

    सीतामढ़ी में लगातार बारिश से शहर में जलजमाव की समस्या बढ़ गई है। मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों तक पानी जमा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा खराब हालत आरओबी के पास है। अस्पताल परिसर में भी पानी भरने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। नगर निगम ने जल निकासी के लिए 11 जगहों पर पंप सेट लगाए हैं।

    Hero Image
    झमाझम बारिश से शहर में जगह-जगह जमा पानी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। कई दिनों से रूक-रूक कर और बुधवार की रात के बाद शुक्रवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से शहर में जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। गली-मोहल्ले की कौन कहे मुख्य पथ में भी जगह-जगह जल जमाव हो जाने से आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है उन मोहल्लों में सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया है। कई निचले इलाकों वाले मोहल्लों में स्थिति नारकीय हो गई है। मुख्य पथ में भी कई जगहों पर पानी जमा रहने से पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है।

    सबसे अधिक बदतर स्थिति मोहसौल पूर्वी गुमटी पर निर्माणाधीन आरओबी के निकट मुख्य पथ की है, जहां सड़क पर वाहन और पैदल चलना किसी आफत से कम नहीं है। शहर के गोशाला रोड, रीगा रोड, अस्पताल रोड, बरियारपुर रोड, आदर्श नगर, प्रतापनगर, कोटबाजार, बसवरिया, रघुनाथपुरी, राजोपट्टी, मेला रोड, कोट बाजार, रिंग बांध लक्ष्मणानगर आदि मोहल्ले में सड़क पर जगह-जगह पानी जमा है।

    दोपहर में हुई बारिश के बाद सदर अस्पताल परिसर में भीषण जल जमाव हो गया, जिससे मरीजों को लेकर आए लोगों तथा कर्मियों को भारी परेशानी हुई। बरसात के मौसम में इन दिनों हो रही जोरदार बारिश से जल जमाव की स्थिति उजागर हुई है।

    उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा के अनुसार, शहर में हुई भारी बारिश के बाद नगर में हुए जल जमाव की स्थिति से निवारण के लिए नगर निगम द्वारा आवश्यक करवाई करते हुए 11 जगहों पर जल निकासी के लिए पंप सेट लगाया गया है।

    शहर के गोला रोड वार्ड 9, खैरका मोड़ वार्ड 19, रिंग बांध वार्ड संख्या 8, प्रताप नगर वार्ड 22 व 29, रघुनाथपुरी वार्ड 22, चकमहिला वार्ड 16, बाजार समिति के पीछे वार्ड संख्या 24, ईदगाह गली वार्ड संख्या 29, शाहीन गली वार्ड संख्या 29, एसएसबी कैंप वार्ड 29 सहित 11 स्थानों पर पंप सेट लगा कर जल निकासी की जा रही है।