Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi: राजद के दिग्गज नेता ने क्यों कहा, जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना नेता चुनिए

    By Mukesh KumarEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 03:50 PM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मिशन 2024 के तहत एक कार्यक्रम में गए राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. अर्जुन राय लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना lनेता चुनिए। आप प्रधानमंत्री नहीं चुन सकते लेकिन सांसद तो चुन सकते हैं। सीतामढ़ी को पर्यटन हब बनाना है।

    Hero Image
    लोक संवाद यात्रा पर राजद नेता डॉ. अर्जुन राय। साकेंतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मिशन 2024 के तहत एक कार्यक्रम में गए राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. अर्जुन राय मंगलवार को लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना नेता चुनिए। आप प्रधानमंत्री नहीं चुन सकते, लेकिन सांसद तो चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद नेता अर्जुन राय इन दिनों जनता के बीच पैंठ बनाने के लिए लोक संवाद यात्रा पर हैं। अर्जुन राज लोक संवाद यात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को बथनाहा प्रखंड पहुंचे, वहां पंथपाकड़ (जहां जगत जननी माता सीता की डोली रुकी थी) की भूमि पर माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा शुरू की।

    इसी दौरान राजद नेता ने कहा कि लोकतंत्र में आपको सांसद चुनने का अधिकार है न कि प्रधानमंत्री। आप सही और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर करें।

    जानकी कहां बनीं महाजानकी?

    राजद नेता ने पंथपाकड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही ऐतिहासिक स्थल है, जहां पंथपाकर जानकी महाजानकी बनीं और विश्‍व भर की नारियों के लिए आदर्श नारी का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बथनाहा की 21 पंचायतों की जनता से अपील करते हुए कहा कि जानकी जन्मभूमि को देश-दुनिया में केवल कहने भर के लिए नहीं, बल्कि सच्चे मन एवं निष्ठा के साथ प्रतिस्थापित करने के लिए ईमानदार प्रयास होने चाहिए।

    'पहचान और अवसर के लिए करें वोट'

    उन्होंने कहा कि इस धरती को पहचान दिलाने के लिए यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान स्थापित करने होंगे। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन, एम्स व आईआईएम जैसे संस्थान और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए प्रयास करने होंगे। इन संस्थानों से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।आप लोग इस धरती को पहचान दिलाने और युवाओं के लिए रोजगार के मौकों के लिए खोज करें।

    'सीतामढ़ी को पर्यटन हब बनाने का है लक्ष्‍य'

    राजद नेता अर्जुन ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर्यटन मंत्री हैं। उनका उद्देश्य है कि राज्य में सभी पर्यटन स्थलों का सर्वांगीण विकास हो। सीतामढ़ी को पर्यटन हब बनाना है। लोकतंत्र में आपको सांसद चुनने का अधिकार है न कि प्रधानमंत्री का। आप सही और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर करें।

    संवाद यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस यात्रा पर इसलिए निकले हैं ताकि जन-जन से मिल सकें। उनकी समस्याओं को सुन सकें और उनके लिए कारगर कदम उठाए जा सकें। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। राजद के प्रधान महासचिव मो. जलालुद्दीन खां ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजद के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी रहते हैं।