Railway News: रेल यात्रियों की बढ़ेगी टेंशन, लंबी दूरी की रेगुलर ट्रेनों में 2 महीने तक नहीं खाली हैं सीटें
सीतामढ़ी और रक्सौल से लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले दो महीने तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है जिससे यात्री परेशान हैं। त्योहारों के बावजूद स्पेशल ट्रेनें राहत नहीं दे पा रही हैं। बिचौलिए सक्रिय हैं जो अधिक पैसे वसूल रहे हैं। तत्काल टिकट के लिए ओटीपी नियम अभी तक लागू नहीं हुआ है जिससे बिचौलियों को फायदा हो रहा है।

संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। पर्व-त्योहारों को लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणा के बीच सीतामढ़ी और रक्सौल से नियमित चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अगले दो महीनों तक किसी वर्ग में एक भी सीट खाली नहीं मिल रही है।
सभी ट्रेनों में सीटें रिग्रेट बताई जा रही है। इस कारण रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम होती जा रही है।
वहीं, लोग बिचौलियों के यहां कंफर्म टिकट के लिए जाने को विवश हो रहे हैं। बिचौलिए स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 1200 तथा थर्ड एसी के लिए 2500 रुपये तक अतिरिक्त वसूल रहे हैं।
स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऐसे दलालों पर नकेल कसने के बाद बिचौलिए हावी नजर आ रहे हैं। सीतामढ़ी निवासी विवेक कुमार, सुरेश दास, शिक्षिका ज्योति झा ने बताया कि रेलवे द्वारा पर्व त्योहार या भीड़ को देखते हुए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन एक तरह से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक बोझ बढ़ाती हैं।
शून्य से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन पर काफी लेट पहुंचती है। साथ ही सामान्य ट्रेनों से अधिक किराया देना पड़ता है।
तत्काल टिकट के लिए बनाया गया नया नियम
क्या कहते हैं अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।