Sitamarhi News: दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, पुलिस जांच शुरू
सीतामढ़ी में दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई। एक छात्र द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें अज्ञात छात्रों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना शीशो हाल्ट स्टेशन पर हुई जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। दरभंगा-पाटलिपुत्र 63265 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को आपसी वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। कंट्रोल से इसकी सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस हरकत में आई। इसके बाद रविवार को पीड़ित छात्र द्वारा राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात छात्रों को आरोपित किया गया है। पुलिस हमलावर छात्रों की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि शनिवार को दरभंगा जिले के टेकटार निवासी दो दोस्त राशिद रजा खान (28) और मुहम्मदपुर निवासी रेहान (25) दरभंगा-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चलती ट्रेन में कुछ छात्रों से उनका विवाद और झड़प हो गई।
छात्रों के एक गुट ने इसकी सूचना इलाके में अपने दोस्तों को दी। इसके बाद जैसे ही ट्रेन शीशो हाल्ट स्टेशन पर पहुंची, 15 से 20 अज्ञात लड़कों ने एक साथ उन दोनों छात्रों पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। ट्रेन में बैठे यात्री कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सभी हमलावरों ने दोनों छात्रों की पिटाई कर दी और भाग निकले।
इस संबंध में स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर श्री बैठा ने बताया कि कंट्रोल से मामले की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पीड़ित छात्र प्राथमिकी दर्ज कराने दरभंगा पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि रेलखंड की किसी भी ट्रेन में ऐसी घटना दोबारा न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।