Sitamarhi News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, सीतामढ़ी के युवक की मौत
बिहार के बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव के युवक विक्रांत तिवारी उर्फ बिक्की तिवारी की मौत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में हो गई। वह दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौट रहा था, तभी करैल थाना क्षेत्र में उसकी कार ट्रक से टकरा गई। विक्रांत तिवारी 25 वर्ष के थे और बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली गए थे। घटना में उनकी मौत हो गई।

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, बोखड़ा (सीतामढ़ी)। बिहार के बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव के एक युवक की मौत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करैल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हो गई है। मृतक उखड़ा गांव के सुधीर तिवारी के पुत्र विक्रांत तिवारी उर्फ बिक्की तिवारी (25) बताया गया है।
वह चार दिन पूर्व बिजनेस के सिलसिले में मुजफ्फरपुर के चार अन्य साथियों के साथ कार से दिल्ली गया था। वापस लौटने के दौरान शनिवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक व कार की टक्कर हो गई।
जिसमें में उसमें सवार विक्की और कार चालक मुजफ्फरपुर के अख्तर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए सेफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई अमन तिवारी ने बताया विक्की का शव रविवार की देर शाम तक उसके घर लाया जाएगा। विक्की स्टील वर्क डिजाइन का काम करता था, वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।