Sitamarhi News: सीतामढ़ी शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, रिंगबांध सड़क का जल्द होगा चौड़ीकरण
सीतामढ़ी नगर निगम में रिंग बांध रोड पर 14 करोड़ 85 लाख रुपये से सड़क बनेगी। पूरे रिंग बांध का चौड़ीकरण और कालीकरण भी होगा जिस पर 6 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च होंगे। इन योजनाओं से शहर में ट्रैफिक कम होगा और जाम से मुक्ति मिलेगी। रीगा और इस्लामपुर सहित कई गांवों के लोगों को शहर में आने-जाने में आसानी होगी।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। नगर निगम, सीतामढ़ी अंतर्गत रिंग बांध रोड पुराना पोस्टमार्टम घर के नजदीक से पासवान चौक रिंग बांध बाबा गणिनाथ मंदिर होते हुए आंबेडकर चौक तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। 14 करोड 85 लाख रुपये से बनेगा।
इसके अलावा संपूर्ण रिंग बांध का 20 फीट चौड़ीकरण एवं कालीकरण (कपरौल गुमटी पंचमुखी हनुमान मंदिर रीगा रोड क्रास कर रिंग बांध स्थित होटल आदित्य, आंबेडकर प्रतिमा स्थल तक जाने वाली वाली संपूर्ण रिंग रोड) निर्माण कार्य छह करोड 79 लाख रुपये से होगा।
इसके लिए 22 करोड़ रुपये के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके निर्माण की अवधि छह माह है। इसका निर्माण बुडको द्वारा कराया जाएगा। इन दोनों योजना का कार्य पूरा हो जाने पर सीतामढ़ी शहर के मुख्य पथ में ट्रैफिक लोड कम होगा और जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
साथ ही, रीगा, इस्लामपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को शहर में आने वाले लोगो को बहुत आसानी होगी। इससे जानकी स्थान चौक होते हुए मुख्य पथ में जाना नहीं पड़ेगा। इस रिंगबांध सड़क से ही शहर के विभिन्न इलाकों में आ-जा सकेंगे।
लोगों को मिलेगा भारी ट्रैफिक से छुटकारा
इससे मुख्य पथ में ट्रैफिक लोड कम होगा। जिससे बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। पासवान चौक से रिंग बांध बाबा गणिनाथ मंदिर होते हुए आंबेडकर चौक तक जाने वाली रिंगबांध सड़क बाइपास सड़क के रूप में उपयोग हो रहा है, लेकिन यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, जबकि चकमहिला स्थित निजी बस पड़ाव से इसी होकर शिवहर, मोतिहारी, मेजरगंज, बैरगनिया आदि जगहों के लिए बसों का आवागमन होता है।
यह सड़क अभी इतनी संकरी है कि दो बड़े वाहनों के आमने-सामने आ जाने पर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मालूम हो कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके अंतर्गत जल निकासी सहित चौड़ी, सुदृढ़, गुणवत्ता युक्त सड़कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार तथा पार्कों, घाटों, जलाशयों आदि का निर्माण कराया जाना है।
इसके तहत ही निगम क्षेत्र के इन दोनों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में महापौर रौनक जहां परवेज ने बताया कि इस वर्ष इन दोनों योजनाओं की विभाग द्वारा मार्च में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। इसके लिए राशि भी आवंटित की गई थी। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अब जल्द ही इन दोनों सड़कों का निर्माण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।