Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांजे के प्रेमजाल में फंसी मामी, 4 बच्चों को छोड़कर हो गई फरार; घर से ले गई 100000 कैश

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:23 PM (IST)

    रुन्नीसैदपुर में एक महिला जो चार बच्चों की मां है अपने भांजे के साथ भाग गई। जाते समय वह घर से एक लाख रुपये नकद और एक लाख के गहने भी ले गई। पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उसने अपने भांजे पर पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भांजे के प्रेमजाल में फंसी मामी, 4 बच्चों को छोड़कर हो गई फरार

    संवाद सहयोगी, रुन्नीसैदपुर। चार बच्चों की मां अपने भांजे के प्रेमजाल में फंसकर घर छोड़ फरार हो गई है। जाते-जाते अपने साथ घर से एक लाख रुपये नकद व एक लाख के सोने-चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में विवाहिता के पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, गांव के ही डीलर से राशन लेने गई विवाहिता वापस नहीं लौटी।

    इस मामले में अपने भांजे सिकन्दरपुर (मुजफ्फरपुर) निवासी जीतेंद्र चौधरी को नामजद करते बताया है कि उसने प्रलोभन देकर गलत मंशा से उसकी पत्नी को फंसा लिया है।

    उसे संदेह है कि उसकी पत्नी की हत्या न कर दे। भांजे को फोन करने पर उसने स्पष्ट रूप से बताया कि उसकी पत्नी अब उसके पास नहीं लौटने वाली है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    अथरी में चोरों ने एक घर से लाखों की संपत्ति उड़ाई

    दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के अथरी गांव में बुधवार की रात एक घर की छत से आंगन में उतर कर चोरों ने आठ ग्राम सोने के आभूषण, आठ हजार छह सौ रुपये तथा एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी अथरी, वार्ड संख्या तील निवासी रतन कांत झा ने इस घटना की बाबत अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पीड़ित गृहस्वामी रतन कांत झा के अनुसार, बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर बाहर रखी एक बांस की सीढ़ी के सहारे चोर छत पर पहुंचे और फिर वहां से आंगन तक पहुंचे। जिस कमरे में गृहस्वामी सोए थे उसे छोड़ कर बगल के कमरे की तलाशी ली।

    अटैची से आठ हजार छह सौ समेत आठ ग्राम सोने के आभूषण व खिड़की पर रखा एक स्मार्ट फोन उठाकर चलते बने। चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।