Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल लॉ डिग्री कॉलेज को मिली मान्यता, होगी एलएलबी की पढ़ाई

    सीतामढ़ी जिले के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। डुमरा स्थित उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल लॉ डिग्री कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से एलएलबी की मान्यता मिल गई है। वर्ष 2025 सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। कॉलेज में दो पाठ्यक्रम होंगे तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए एलएलबी। प्रवेश मेरिट और परीक्षा के आधार पर होगा। कॉलेज में मूट कोर्ट की स्थापना भी की गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल लॉ डिग्री कॉलेज को मिली मान्यता, होगी एलएलबी की पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। अब जिले के छात्र-छात्राओं को कानून की पढ़ाई के लिए पटना या अन्य शहरों की राह नहीं देखनी होगी। डुमरा स्थित उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल लॉ डिग्री कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से विधिवत रूप से एलएलबी की मान्यता मिल गई है। वर्ष 2025 सत्र से हीं यहां पढ़ाई शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के सचिव डॉ. पंकज रमन ने बताया कि यहां दो तरह के पाठ्यक्रम संचालित होंगे तीन वर्षीय एलएलबी (स्नातक के बाद) और पांच वर्षीय बीए एलएलबी (इंटरमीडिएट के बाद)। दोनों पाठ्यक्रम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे।

    प्रवेश प्रक्रिया मेरिट और परीक्षा के आधार पर होगी। कॉलेज में विद्यार्थियों को बेहतर कानूनी शिक्षा देने के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम, आधुनिक पुस्तकालय और डिजिटल संसाधनों की सुविधा दी गई है।

    कॉलेज में एक मूट कोर्ट यानी नकली अदालत की भी स्थापना की गई है। यहां केस स्टडी, बहस और न्यायिक प्रक्रियाओं की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी जाएगी। मूट कोर्ट छात्रों के लिए शिक्षाप्रद साबित होगा।

    कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्रों को राजधानी के लॉ कॉलेजों जैसी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। साथ ही, मजिस्ट्रेट परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था भी की गई है। नामांकन व पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए छात्र कॉलेज की वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।