पहले लेडी टीचर को जमीन पर पटका, फिर लात-घूंसों की कर दी बरसात; प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर स्थित मध्य विद्यालय भनसपट्टी में सहायक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शिक्षिका सविता कुमारी ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापक पर एमडीएम राशि में गबन का भी आरोप है जिसके कारण यह विवाद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय भनसपट्टी में सहायक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय भनसपट्टी की सहायक शिक्षिका सविता कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पर अपने साथ दुर्व्यवहार को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, बुधवार को विद्यालय में प्रार्थना को लेकर बच्चों को कतारबद्ध करने को लेकर सहायक शिक्षिका व प्रधानाध्यापक के बीच वाद-विवाद की शुरुआत हुई।
वाद-विवाद के दौरान गुस्से में आए प्रधानाध्यापक ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया। हिंसक हुए प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को जमीन पर पटक दिया। जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौच करते शिक्षिका के उपर लात-घूंसों की बरसात कर दी।
कपड़े फाड़ दिए तथा गले से ओढ़नी उतार कर उसे अपमानित किया गया। अनुसूचित जाति की होने के कारण शिक्षिका के साथ छुआछूत व भेदभाव किए जाने का आरोप है।
प्राथमिकी में आरोपी यह भी है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की गलत हाजिरी बनाकर प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम की राशि का गबन कर लिया जाता है।
पीड़िता पर गलत हाजिरी बनाने का दबाव बनाया जाता है। उसके इनकार करने तथा इसका विरोध करने के कारण उसके साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।