Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: पूर्व मुखिया के पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या, पोखर में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

    Sitamarhi News राघोपुर बखरी के पूर्व मुखिया जंग बहादुर राय के पुत्र अभय राय की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव स्थित पोखर में गुरुवार की सुबह उसकी लाश मिली। उसके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान हैं। वहीं पोखर के बगल में एक खेत में एक अन्य युवक जख्मी अवस्था में मिला है।

    By Vijay K Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव स्थित पोखर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान हैं। उसकी पहचान राघोपुर बखरी के पूर्व मुखिया जंग बहादुर राय के पुत्र अभय राय रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोखर के बगल में एक खेत में एक अन्य युवक जख्मी अवस्था में मिला। उसकी पहचान गांव के ही वैद्यनाथ कुमार के रूप में हुई है। उसका इलाज शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।