Sitamarhi News: पूर्व मुखिया के पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या, पोखर में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
Sitamarhi News राघोपुर बखरी के पूर्व मुखिया जंग बहादुर राय के पुत्र अभय राय की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव स्थित पोखर में गुरुवार की सुबह उसकी लाश मिली। उसके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान हैं। वहीं पोखर के बगल में एक खेत में एक अन्य युवक जख्मी अवस्था में मिला है।
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव स्थित पोखर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान हैं। उसकी पहचान राघोपुर बखरी के पूर्व मुखिया जंग बहादुर राय के पुत्र अभय राय रूप में की गई।
पोखर के बगल में एक खेत में एक अन्य युवक जख्मी अवस्था में मिला। उसकी पहचान गांव के ही वैद्यनाथ कुमार के रूप में हुई है। उसका इलाज शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।