Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Education Department: शिक्षा विभाग में फेरबदल, सीतामढ़ी DM ने 10 प्रखंडों के बीईओ बदले

    सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय ने शिक्षा विभाग में सुधार लाने के लिए 10 प्रखंडों के बीईओ का प्रभार अन्य विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया है। बेलसंड की बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि अन्य प्रखंडों में सांख्यिकी और कल्याण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह फैसला शिक्षा विभाग के लचर प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है।

    By Deepak Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    10 प्रखंडों में दूसरे विभाग के अधिकारियों को मिला बीईओ का प्रभार

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। शिक्षा विभाग के लचर प्रदर्शन को देखते हुए डीएम रिची पांडेय ने जिले के 10 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकार का प्रभार अन्य विभाग के अधिकारियों को सौंपा है। वहीं, बेलसंड की बीईओ अर्चना कुमारी को रुन्नीसैदपुर व थुम्मा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम द्वारा जारी आदेश में बथनाहा प्रखंड के बीईओ का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बथनाहा मनोज कुमार को दिया गया है।

    इसी प्रकार बाजपट्टी बीईओ की कमान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बाजपट्टी अभय कुमार को, चोरौत प्रखंड के बीईओ का प्रभार सुरसंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पियुष कुमार को, डुमरा प्रखंड के बीईओ का प्रभार नगर निगम के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार को दिया गया है।

    वहीं, मेजरगंज प्रखंड के बीईओ का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मेजरगंज प्रियांशु कुमार को, परसौनी प्रखंड के बीईओ का प्रभार अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बेलसंड विद्या राज को, रीगा प्रखंड के बीईओ का प्रभार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रीगा अनुप कुमार को दिया गया है।

    सोनबरसा प्रखंड के बीईओ का प्रभार अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी को, सुप्पी प्रखंड के बीईओ का प्रभार सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी नगर परिषद बैरगनिया प्रभात कुमार को तथा सुरसंड के बीईओ का प्रभार प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बथनाहा मनोज कुमार को दिया है। उक्त अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर आवंटित प्रखंड में योगदान करने का आदेश जारी किया गया है।