Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, दिल्ली पुलिस आयुक्त को सौंपा गया लेटर

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को मिली धमकियों के बाद जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई है। अधिवक्ता सुशील कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का अनुरोध किया। ऑनलाइन धमकियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा चुनौतियों का हवाला देते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्यूरिटी की मांग

    संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को इन दिनों मिल रही धमकियों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई है।

    सीतामढ़ी के रीगा प्रखंड स्थित चोटाही गांव निवासी लोजपा (रा) के विधिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुशील कुमार के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात कर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा एवं संभावित खतरे को लेकर एक औपचारिक अनुरोध पत्र सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुरोध पत्र में हाल ही में प्राप्त ऑनलाइन धमकियों और कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान देखी गई सुरक्षा व्यवस्था की व्यावहारिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए जेड प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध कराने की मांग की गई।

    अनुरोध पत्र के साथ दिल्ली पुलिस को सभी आवश्यक दस्तावेज प्राथमिकी की प्रतियां, साइबर शिकायतें, वीडियो और चित्रात्मक साक्ष्य भी सौंपा गया हैं।

    अधिवक्ता सुशील कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर समुचित मूल्यांकन करने की बात कही है।

    लोजपा (रा) इस पूरे मामले को प्रशासनिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखती है और अपेक्षा करती है कि सभी संबंधित संस्थाएं समय रहते उचित कदम उठाएगी। साथ में, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार बाजपेयी भी उपस्थित रहे।