Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News : रैक प्वाइंट पर बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:02 PM (IST)

    Sitamarhi News मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया रेलवे गुमटी के समीप बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस हुई घटना। बाइक सवार बदमाशों ने ऋषि झा नामक युवक को तीन गोली मारी। जिससे वह जख्मी हो गया। पीड़ित ने रैक प्वाइंट की ओर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। एक निजी क्लिनिक में उसका उपचार चल रहा है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में घटना की जांच करते पुलिस अधिकारी व जुटे लोग। जागरण

     जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi News: शहर के बीचो-बीच मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया रेलवे गुमटी के समीप बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ऋषि झा नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों द्वारा घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब ऋषि झा बाइक लेकर घर से कहीं जा रहे थे। इसी बीच घर के पास में ही उनकी बाइक खराब हो गई। इस दौरान बदमाशों ने आकर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बदमाशों द्वारा तीन गोलियां मारी गईं।

    गोली मारने के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल उसका इलाज शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है। बताया जा रहा है गोली लगने के बाद ऋषि वहां से भाग कर रैंक प्वाइंट की तरफ गया जिससे उसकी जाने बची।

    सूचना मिलते ही मेहसौल थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।