Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ज्वेलरी पहनने पर रोक, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:35 PM (IST)

    बिहार पुलिस मुख्यालय ने महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान झुमका नथिया जैसे बड़े आभूषण पहनने पर सख़्त रोक लगा दी है। यह फ़ैसला पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुख्यालय ने कहा है कि कुछ महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ऐसे श्रृंगार का इस्तेमाल कर रही हैं जो पुलिस की गरिमा के अनुकूल नहीं है।

    Hero Image
    महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आभूषण पहनने पर रोक

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए ड्यूटी के दौरान झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण पहनने पर सख्त रोक लगा दी है। यह आदेश पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कई महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य पालन के दौरान ऐसे श्रृंगार प्रसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो पुलिस की गरिमा के अनुकूल नहीं है। इसे लेकर पुलिस महानिदेशक, बिहार के स्तर से गंभीरता बरती गई है।

    23 को हुई थी इस मुद्दे पर चर्चा

    बताया गया है कि 23 जून 2025 को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। जिसके आधार पर कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने 27 जून को ज्ञापन जारी किया था। उसी के आलोक में अब ड्यूटी के दौरान भारी आभूषणों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

    सभी एसपी को भेजा दया निर्देश

    पुलिस मुख्यालय की ओर से यह निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है, जिसमें आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

    अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था), बिहार, पटना द्वारा इस आदेश को जारी करते हुए कहा गया है कि इससे पुलिस बल की अनुशासित छवि बनी रहेगी।

    आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, सभी अपर पुलिस महानिदेशक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक एवं सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है।