Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक, 13 पुलिस अफसरों की सैलरी पर लगाई रोक; सामने आई बड़ी वजह

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने अनुसंधान कार्य में लापरवाही बरतने वाले 13 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल रोक लगा दी है। इन अधिकारियों में डुमरा थाने के एसआई मनीष कुमार भी शामिल हैं जो पहले सोनबरसा थानाध्यक्ष थे और जिन पर शराब मामले में स्कॉर्पियो बदलने का आरोप है। ऋचा कुमारी समेत अन्य कई पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की जद में आए हैं।

    Hero Image
    अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले 13 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने अनुसंधान कार्य में लापरवाही, आदेश उल्लंघन और अनुसंधान दैनिकी समय पर समर्पित नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 अफसरों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्रवाई की सूची में सबसे ऊपर नाम डुमरा थाने में तैनात एसआई मनीष कुमार का है। वे पूर्व में सोनबरसा थानाध्यक्ष थे। उसी समय शराब के साथ पकड़ी गई स्कॉर्पियो को बदल दिया गया था।

    इसको लेकर तत्कालीन एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा सस्पेंड कर उसे लाइन हाजिर किया गया था। इसके अलावा ऋचा कुमारी अनुसंधान में लापरवाही के चलते फिर से कटघरे में आ गई हैं।

    इनके अलावा जिन पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें नगर थाने में तैनात एसआई राजेश कुमार और मुन्ना कुमार प्रसाद, डुमरा थाने में तैनात मुकेश कुमार सिंह, पिंटु कुमार, मेहसौल थाने में तैनात शैलेश कुमार और कुमारी पुष्पा, रुन्नीसैदपुर थाने में तैनात कल्याणी कुमारी और दिनेश कुमार, रीगा थाने में तैनात लालमोहन ,सहियारा थाने में तैनात महेन्द्र दास और बेलसंड थाने में तैनात जयशंकर सिंह का नाम शामिल हैं।