Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: सीतामढ़ी से सिर्फ 13 घंटे में लखनऊ का सफर कराएगी अमृत भारत ट्रेन, टोटल 15 स्टॉपेज होंगे

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    दरभंगा से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत ट्रेन का शेड्यूल तैयार है जो सीतामढ़ी दोपहर 345 बजे पहुंचेगी। प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी से हरी झंडी दिखाएंगे। 22 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी जिससे यात्रा में 20% समय की बचत होगी। बिहार में कुल 5 अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी।

    Hero Image
    सीतामढ़ी से सिर्फ 13 घंटे में लखनऊ का सफर कराएगी अमृत भारत ट्रेन, टोटल 15 स्टॉपेज होंगे

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल रेल प्रशासन ने तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इसकी समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।

    दरभंगा जंक्शन से यह ट्रेन दोपहर तीन बजे चलेगी जो सीतामढ़ी करीब 3:45 में पहुंचेगी। बतातें चले कि मोतिहारी से 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे और एएनई रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ) तक कुल 15 स्टॉपेज होंगे। अभी मौजूदा समय में प्रस्तावित शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार, दरभंगा जंक्शन से प्रस्तावित अमृत भारत ट्रेन कुल 22 कोच लेकर चलेगी। ट्रेन वातानुकूलित नहीं होंगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा।

    इन ट्रेनों से गंतव्य तक पहुंचने में न्यूनतम 20 प्रतिशत समय की बचत हो सकेगी। दरभंगा से दोपहर बाद तीन बजे चलने के बाद शाम 3:45 में सीतामढ़ी पहुंचेगी, जहां ट्रेन का भव्य स्वागत होगा। यहां से रक्सौल, गोरखपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह पांच बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी।

    जानकारी के अनुसार, पहली ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर के रास्ते लखनऊ तक जाएगी, दूसरी दरभंगा से वाया सीतामढ़ी होते हुए लखनऊ के बीच चलेगी।

    वहीं तीसरी ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली तक चलेगी। बिहार में शुरू होने वाली इन एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से राज्य में कुल 5 अमृत भारत ट्रेनें हो जाएंगी। इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक नीतेश्वर कुमार सिंह ने दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner