Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीतामढ़ी में थाने से 500 मीटर दूरी पर वारदात, बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली; लोगों ने किया सड़क जाम

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    सीतामढ़ी के मेहसौल चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    अस्पताल के बाहर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। शहर के व्यस्ततम इलाका मेहसौल चौक स्थित वार्ड 24 निवासी व्यवसायी सह जमीन कारोबारी वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान को शनिवार की रात मे बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

    जानकारी के अनुसार, गोली लगने पर घायलवस्था मे शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक, रजी अहमद खान के पांच पुत्र में सबसे बड़ा पुत्र बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ रामकृष्ण, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन सहित बड़ी संख्या मे पुलिस के जवान घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया।

    जानकारी के अनुसार 9 बजे के करीब वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान अपने घर की तरफ जा रहे थे कि अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछा करते उनके मकान के गेट के पास घेरकर सिर में गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े।

    चिकित्सक ने किया मृत घोषित

    गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग खून से लथपथ वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान को रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। फिर परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया। जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया।

    गोली लगने की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में उनके सर्मथक सदर अस्पताल व मेहसौल चौक पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एसपी के द्वारा मेहसौल चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

    थाने से 500 मीटर की दूरी पर वारदात

    वहीं, शहर के सबसे व्यस्ततम चौक व थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम गोली बारी की घटना से लोगों में भय व गुस्से का माहौल है। जानकारी के अनुसार शव को लेकर परिजनों व समर्थकों के द्वारा सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है। पुलिस पूरी तरह से सर्तक है।

    घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी खुद घटनास्थल पहुंच कर जायजा लेते दिख रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उसके समर्थक व स्थानीय लोगों के द्वारा मेहसौल चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है।

    आक्रोशित लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नही हैं। लोगों का कहना है कि जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक सड़क जाम रहेगा।

    एसपी अमित रंजन ने कहा कि एक टीम घटनास्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जल्द ही बदमाशों को चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा।