Sitamarhi 12th Topper: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में सीतामढ़ी का भी रहा दबदबा, 3 छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया मान
Bihar 12th Topper बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीतामढ़ी के तीन बच्चों ने कमाल किया है। सीतामढ़ी में कला संकाय में पूर्वा कुमारी विज्ञान में मनीष कुमार और वाणिज्य में राहुल कुमार जिला टॉपर बने हैं। जिले में कुल 33816 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 15687 छात्र और 18129 छात्राएं थीं।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कला संकाय में पूर्वा कुमारी 467, विज्ञान संकाय में मनीष कुमार 470 और वाणिज्य संकाय में राहुल कुमार 456 जिला टॉपर बने।
जिले में 61 परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसमें कुल 33 हजार 816 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इसमें 15 हजार 687 छात्र व 18 हजार 129 छात्रा शामिल हैं। सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में 47, पुपरी में 12 व बेलसंड में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।