Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का रजत जयंती समारोह आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Dec 2019 12:22 AM (IST)

    निर्मला उत्सव पैलेस में बुधवार को बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का रजत जयंती समारोह संयोजक हरिशंकर प्रसाद उर्फ बबलू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

    बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का रजत जयंती समारोह आयोजित

    सीतामढ़ी। निर्मला उत्सव पैलेस में बुधवार को बीपीएससी से चयनित शिक्षकों का रजत जयंती समारोह संयोजक हरिशंकर प्रसाद उर्फ बबलू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उदघाटन उपनिदेशक प्रभात कुमार पंकज, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल, डीपीओ शैलेंद्र कुमार, पीओ डा अमरेंद्र पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर बीपीएससी से चयनित पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक तथा अन्य विभागों में पदस्थापित लोगों को क्रमश: तेजनारायण ठाकुर, प्राचार्य अरविद कुमार, सुभाष प्रसाद, दिनेश ठाकुर, रामानंद मंडल, मंजू कुमारी को शाल एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में Xह्नह्वश्रह्ल;प्रारंभिक शिक्षा में 25 वर्ष - एक प्रयासXह्नह्वश्रह्ल; विषय पर चर्चा हुई। शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार अनट्रेंड शिक्षकों का आयोग द्वारा चयन किया गया। वर्ष 1994 में बहाली के पश्चात से शिक्षण के अलावा सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन इन्हीं शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में 1994 बैच के शिक्षकों का अहम भूमिका रही है। डीपीओ ने कहा कि इन शिक्षकों से प्रारंभिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। मौके पर मुकेश कुमार, दिलिप कुमार शाही, विपिन कुमार प्रसाद, सुरेश कुमार, रविद्र प्रसाद, मुजफ्फर आलम, सत्येंद्र नारायण मिश्र, विनोद बिहारी मंडल, संजय कुमार कर्ण, ज्ञान ब‌र्द्धन कंठ आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें